शादी की तैयारियों के बीच बड़ा हादसा: गाडरवाड़ा में हाईटेंशन लाइन से छू गया झूला, 3 मजदूरों की मौत, 4 झुलसे

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में शुक्रवार 13 जून को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 3 श्रमिकों की मौत हो गई। चार गंभीर हैं। गाडरवाड़ा के श्री पैलेस गार्डन में यह हादसा शादी की तैयारी के बीच हुआ है।

Updated On 2025-06-13 14:17:00 IST

नरसिंहपुर: गाडरवाड़ा में हाईटेंशन लाइन से टकराया झूला, मजदूरों की मौत।

Narsinghpur High Tension Line Accident : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में शुक्रवार सुबह (13 जून) को शादी की तैयारियों के बीच दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। गाडरवाड़ा के श्री पैलेस गार्डन में हुए इस हादसे के बाद शादी की खुाशियां मातम में बदल गईं। घायल श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

गाडरवाड़ा के श्री पैलेस गार्डन यह मजदूर शादी समारोह के लिए झूला लगा रहे थे, तभी झूला का ऊपरी हिस्सा हाईवोल्टेज लाइन से छू गया। करंट के झटके लगने से श्रमिक राजकुमार साहू, पूरन जाटव और पीयूष की मौके पर मौत हो गई। जबकि, चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

शादी में शामिल होने इंदौर से आया था पीयूष
गाडरवारा पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है। बताया कि राजकुमार साहू और पूरन जाटव गाडरवाड़ा के निवासी थे। जबकि, पीयूष पिता गोलू मेखवाल (21) निवासी परदेशीपुरा इंदौर का रहने वाला था और शादी समारोह में शामिल होने के लिए गाडरवाड़ा आया था। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने घटनास्थल को घेरा और जांच शुरू की।

लापरवाही पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि इस इलाके में हाईटेंशन लाइन बहुत करीब से गुजरी है। पहले भी कई बार हादसे की स्थितियां बनी हैं। लाइन ऊपर कराने के लिए विद्युत अफसरों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन गंभीरता नहीं दिखाई।

ये लोग हुए घायल
गाडरवारा के श्री पैलेस में हुए हादसे में आशाराम जाटव पिता बद्रीप्रसाद जाटव (60) निवासी खेरीटोला गाडरवाड़ा, आशीष कौरव पिता चंद्रकांत कौरव निवासी गाडरवाड़ा और संतोश पाली पिता नारायण पाली निवासी स्‍टेशन के पास गाडरवाड़ा बुरी तरह से झुलस गए हैं। गाडरवाड़ा सिविल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, 2 लाख की मदद 
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना जताई है। साथ ही  मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। 

घटना की जांच कराए जाने का आश्वासन 
हादसे की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया। साथ ही घटना की निष्पक्ष जांच कराने की बात कही है। फिलहाल, घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Tags:    

Similar News