भावांतर योजना: देपालपुर में किसानों की भव्य टैक्टर रैली, CM मोहन यादव बोले- किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी

मध्यप्रदेश के देपालपुर में किसानों ने भावांतर योजना में सोयाबीन को शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार जताते हुए भव्य टैक्टर रैली निकाली।

Updated On 2025-10-12 15:07:00 IST

MP News: मध्यप्रदेश के देपालपुर में किसानों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार जताने के लिए भव्य टैक्टर रैली निकाली। यह रैली भावांतर योजना में सोयाबीन की फसल को शामिल करने के सरकार के निर्णय के समर्थन में आयोजित की गई।

सैकड़ों टैक्टरों की कतार ने क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी, जिसमें उत्साहित किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस निर्णय से किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम मिलेगा और वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सोयाबीन बेच सकेंगे।

सीएम का जताया आभार

किसानों का कहना है कि यह कदम उनके आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक है। मध्यप्रदेश सरकार के इस कदम की प्रदेशभर में सराहना हो रही है। जगह-जगह किसान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद कर रहे हैं।

किसानों को जगी उम्मीद

रैली में शामिल अन्नदाताओं ने कहा कि यह योजना उनकी आय बढ़ाने और आर्थिक स्थिरता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से किसानों में नई उम्मीद जगी है। वे इसे किसान हित में लिया गया एक बड़ा फैसला मान रहे हैं। रैली के दौरान किसानों ने उत्साहपूर्वक नारे लगाए और सरकार के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।

यह रैली न केवल किसानों की एकजुटता का प्रतीक बनी, बल्कि सरकार के प्रति उनके विश्वास को भी दर्शाती है। मध्यप्रदेश सरकार का यह प्रयास किसानों के लिए समृद्धि का नया द्वार खोलने वाला साबित होगा।

Tags:    

Similar News