Bhopal: खत्म हुआ हरीश और जीतू का झगड़ा, प्रस्ताव को मिली हरी झंडी, बनाए गए 8 जनरल सेक्रेटरी

मध्य प्रदेश कांग्रेस में हरीश चौधरी और जीतू पटवारी के बीच सुलह के बाद 8 जिलों में नए जनरल सेक्रेटरी नियुक्त, संगठन को मजबूत करने का कदम।

Updated On 2025-11-29 19:36:00 IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रभारी हरीश चौधरी (फाइल फोटो)

Bhopal: कांग्रेस में नियुक्ति को लेकर मचा कोल्ड वॉर अब खत्म हो गया है। प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने जीतू पटवारी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, इसके साथ ही प्रदेश के 8 जिलों में जनरल सेक्रेटरी बनने का आदेश जारी कर दिया है।

पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में बड़े नेताओं ने दोनों को समझाइए दी गई। आपसी सहमति से फैसले लेने के लिए दोनों में सुलहकर आई, इसके बाद जीतू पटवारी ने बाकायदा जनरल सेक्रेटरी की नियुक्ति के लिए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी को प्रस्ताव भेजा। जीतू पटवारी के भेजे गए, प्रस्ताव को प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने ऑडिट कर दिया। इसके बाद जनरल सेक्रेटरी की नियुक्ति को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।

प्रदेश प्रभारी ने जताई थी नाराजगी

दरअसल, बीते दिनों प्रदेश प्रभारी ने जीतू पटवारी को पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र के जरिए नाराजगी जताते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के भीतर जिला संगठन मंत्री का कोई भी पद तैयार नहीं है। ऐसा कभी कोई पद पार्टी के बायलॉज में नहीं था, तो फिर कैसे जिला संगठन मंत्री की नियुक्ति हो गई। प्रदेश प्रभारी ने नाराजती हुए यह भी कहा कि संबंधित नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। नियुक्ति के संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर अनुमोदन के लिए भेजा जाए। बिना अनुमोदन की कोई भी नियुक्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। यही कारण बीते दिनों जिला संगठन मंत्री की नियुक्ति को रद्द किया गया।

संगठन को मजबूत करेंगे जनरल सेक्रेटरी

जनरल सेक्रेटरी की नियुक्ति के बाद जीतू पटवारी ने कहा कि यह नियुक्ति संगठन को जिला और सक्रिय बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी निरंतर बूथ से लेकर प्रदेश तक के संगठन को मजबूत करने कार्यकर्ता संरचना को सक्रिय और पार्टी की जमीनी पकड़ को बेहतर बनाने के लिए की है। कांग्रेस का मानना है की नई जिम्मेदारियां से संगठन के कार्यों में तेजी आएगी। आने वाले समय में एक अधिक मजबूत संगठित और सशक्त राजनीतिक ढांचा भी तैयार होगा।

इन्हें बनाया गया जनरल सेक्रेटरी

उमरिया से पुष्पराज सिंह, जबलपुर सिटी रितेश गुप्ता, राजगढ़ से राधेश्याम, धार से परितोष, उज्जैन सिटी से अजय राठौर, उज्जैन रूलर से राजेंद्र व्यास, इंदौर सिटी में संजय बाकलीवाल इंदौर रूलर से दौलत पटेल को नई जिम्मेदारी दी गई है।

Tags:    

Similar News