जबलपुर: जब CM मोहन यादव ने अचानक रोका काफिला, रोड के किनारे खड़े होकर पी चाय
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर के बेलखेड़ा में कार्यक्रम के बाद अचानक काफिला रुकवाकर शंकर चाट भंडार पर चाय पी। दुकानदार ब्रजेश लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री बेहद सरल और आत्मीय हैं।
जबलपुर: जब CM मोहन यादव ने अचानक रोका काफिला, पी चाय
CM Mohan Yadav Visit Jabalpur: राज्य स्तरीय लाड़ली बहना एवं महिला सम्मेलन में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर के बेलखेड़ा से डुमना एयरपोर्ट जाते समय कुछ ऐसा किया जिसने सबको चौंका दिया। मुख्यमंत्री ने अचानक अपना काफिला रुकवाया और अंध-मूक चौराहा स्थित शंकर चाट भंडार में चाय पीने के लिए रुक गए।
इस दौरान उनके साथ सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी, जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल, नगर अध्यक्ष त्नेश सोनकर और अखिलेश जैन भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने दुकान के मालिक ब्रजेश लोधी से उनका हालचाल जाना और परिवार व व्यवसाय के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री को अचानक अपनी दुकान पर देखकर ब्रजेश बेहद खुश और भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुख्यमंत्री खुद मेरी दुकान पर आकर चाय पिएंगे। डॉ. मोहन यादव बहुत सहज और सरल हैं। उन्होंने मुझसे आत्मीयता से बात की, जो जीवनभर याद रहेगा।”
यह आत्मीय मुलाकात स्थानीय लोगों के लिए भी चर्चा का विषय बन गई और एक बार फिर मुख्यमंत्री के सहज व्यवहार की सराहना होने लगी।