Mumbai Investor Meet: सीएम मोहन यादव 9 अक्टूबर को मुंबई में निवेशकों से करेंगे संवाद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 अक्टूबर को मुंबई में निवेशकों से मिलेंगे। रिन्यूएबल एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग और उद्योग क्षेत्रों में निवेश पर होगी चर्चा।
cm mohan yadav
भोपाल: मध्यप्रदेश को निवेश का पसंदीदा गंतव्य बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में वे 9 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित होने वाले इंटरएक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज इन पॉवर एंड रिन्यूएबल एनर्जी इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग एंड वाइट गुड्स इन मध्यप्रदेश में देश-विदेश के निवेशकों से संवाद करेंगे। यह सत्र होटल ट्राइडेंट, नरीमन पॉइंट (मुंबई) में आयोजित होगा।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को मध्यप्रदेश में विकसित हो रहे औद्योगिक अवसरों से परिचित कराना और विशेष रूप से मोहासा-बाबई इंडस्ट्रियल जोन (नर्मदापुरम) में स्थापित किए जा रहे पॉवर एवं रिन्यूएबल एनर्जी इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग ज़ोन (Phase-2) में निवेश को बढ़ावा देना है। इस क्षेत्र में भूमि आवंटन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर तय की गई है।
इन बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे
इस अवसर पर मैक्सिको, सिंगापुर, कनाडा और इटली के कॉन्सुल जनरल सहित कई देशों के राजनयिक एवं व्यापारिक प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। साथ ही हिंदल्को इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ग्रुप, सन फार्मा, रेमंड ग्रुप, गॉदरेज इंडस्ट्रीज़ और वेलस्पन ग्रुप जैसी अग्रणी कंपनियों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दौरान राज्य की निवेश नीतियों, औद्योगिक सुधारों, पीएम मित्र पार्क, फुटवियर पार्क और अन्य औद्योगिक क्लस्टर्स से संबंधित जानकारी साझा करेंगे। साथ ही निवेशकों के साथ वन-ऑन-वन मीटिंग कर संभावित निवेश अवसरों पर चर्चा करेंगे।
राज्य सरकार का मानना है कि इन संवाद सत्रों से न केवल औद्योगिक निवेश में वृद्धि होगी बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार अवसरों में भी व्यापक विस्तार होगा। डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश अब पारदर्शिता, नीतिगत स्थिरता और तेज़ अनुमति प्रणाली के साथ देश-विदेश के निवेशकों का भरोसेमंद केंद्र बन रहा है।