मंदसौर में बड़ी घटना: हॉट एयर बैलून में लगी आग, बाल-बाल बचे CM मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव हॉट एयर बैलून हादसे में बाल-बाल बचे। शनिवार को वे मंदसौर के गांधी सागर डैम में हॉट एयर बैलून की सवारी कर रहे थे। तभी अचानक आग लग गई।
मंदसौर में बड़ी घटना: हॉट एयर बैलून में लगी आग, बाल-बाल बचे CM मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मंदसौर में शनिवार (13 सितंबर 2025) को बड़ा हादसा टल गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव गांधी सागर अभयारण्य में आयोजित हॉट एयर बैलून एक्टिविटी शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन अचानक बैलून के निचले हिस्से में आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत सीएम को सुरक्षित बाहर निकाला।
कैसे हुआ हादसा? तेज हवा बनी वजह
हादसा शनिवार सुबह उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री हॉट एयर बैलून की सवारी के लिए गांधी सागर अभयारण्य पहुंचे थे। बैलून में हवा भरने के बाद जैसे ही मुख्यमंत्री उसमें सवार हुए, बैलून असंतुलित हो गया और उसके निचले हिस्से में आग लग गई। वहां मौजूद सुरक्षा टीम ने आग को तुरंत काबू कर लिया।
Video देखें
एक्सपर्ट ने बताया-बैलून में क्यों लगी आग?
एक्सपर्ट के मुताबिक, हॉट एयर बैलून में हवा की रफ्तार शून्य होनी चाहिए, लेकिन घटना के वक्त हवा की रफ्तार 15 से 20 किमी प्रतिघंटा तक थी। इस कारण बैलून ऊपर नहीं जा सका और उसमें आग लग गई।
पायलट इरफान ने क्या कहा?
- हॉट एयर बैलून के पायलट इरफान ने बताया कि बैलून LPG से चलता है। इसमें 2 सिलेंडर लगे हैं। एलपीजी के बर्नर से हीट मिलती है, तभी तो बैलून ऊपर जाता है। नीचे लाने के लिए भी हीट देनी पड़ती है।
- पायलट इरफान के मुताबिक, बैलून का कपड़ा फायर प्रूफ है। आग उसे नुकसान नहीं पहुंचा सकती। मैंने केरला में ट्रेनिंग ली है। 7 साल से चला रहा हूं। कई राइड कराई है।
कलेक्टर बोलीं- सुरक्षा नहीं हुई चूक
मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग ने बताया कि मुख्यमंत्री सिर्फ हॉट एयर बैलून को देखने पहुंचे थे। मीडिया में भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं। सुरक्षा मानकों का पूरा पालन किया गया है। नागरिकों से असत्य और अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है।