MP News: CM मोहन यादव ने देखी ग्रीनको की हाई-टेक तकनीक, बोले-मध्यप्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी हब
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को हरित ऊर्जा क्षेत्र में काम कर रही देश की अग्रणी कंपनी ग्रीनको के हैदराबाद स्थित मुख्यालय का दौरा किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को हरित ऊर्जा क्षेत्र में काम कर रही देश की अग्रणी कंपनी ग्रीनको के हैदराबाद स्थित मुख्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कंपनी की अत्याधुनिक तकनीक, ऊर्जा संरक्षण मॉडल और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन से जुड़े हाई-टेक प्रोजेक्ट्स का विस्तार से अवलोकन किया। सीएम ने कहा कि आज ग्रीन एनर्जी राष्ट्र की प्रगति का एक मजबूत आधार बन चुकी है और इस दिशा में ग्रीनको समूह का योगदान बेहद सराहनीय है।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कंपनी अधिकारियों से कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर हरित ऊर्जा उत्पादन में अलग पहचान बना चुका है, और मध्यप्रदेश इस क्षेत्र में अग्रणी बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि-“मध्यप्रदेश में ग्रीन एनर्जी निवेश की अपार संभावनाएं हैं और सरकार हर कंपनी का खुले दिल से स्वागत करती है जो इस क्षेत्र में काम करना चाहती है।”
कंपनी के ग्रुप सीईओ व एमडी अनिल चैनमला शेट्टी ने मुख्यमंत्री को ग्रीनको द्वारा देशभर में संचालित नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं और भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंपनी मध्यप्रदेश में अपने निवेश और बिजनेस विस्तार को लेकर बेहद गंभीर है और कई हाई-इम्पैक्ट प्रोजेक्ट्स की तैयारी चल रही है।
ग्रीनको समूह ने मध्यप्रदेश में जिन मेगा प्रोजेक्ट्स में रुचि दिखाई है, उनमें शामिल हैं- 100 GWh ऊर्जा भंडारण क्षमता वाले प्रोजेक्ट, ग्रीन हाइड्रोजन क्लस्टर, बायो-रिफाइनरी प्लांट्स, 2G इथेनॉल और मेथेनॉल उत्पादन, सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) निर्माण प्रोजेक्ट्स इन सभी प्रोजेक्ट्स के स्थापित होने से मध्यप्रदेश न सिर्फ देश, बल्कि एशिया के ग्रीन एनर्जी हब के रूप में उभर सकता है।