छतरपुर में 10 वीं के छात्र ने की सुसाइड: ट्यूशन से लौटने के बाद लगाई फांसी, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना समाने आई है, जहां एक 10वीं के छात्र ने आत्महत्या ने ट्यूशन से लौटकर आत्महत्या की। जानें क्या है पूरा मामला।

Updated On 2025-08-23 19:14:00 IST

chhatarpur News

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार (22 अगस्त) को 10वीं कक्षा के एक 18 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि घटना गेहवारा गांव में हुई, जो जिला मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर है।

क्या हुआ था?

मृत छात्र की पहचान संतीश कुशवाहा (17) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, छात्र सुबह करीब 8 बजे ईशानगर में ट्यूशन से घर लौटा और ऊपर के कमरे में चला गया। करीब 10 बजे तक जब वह भोजन के लिए नीचे नहीं आया, तो परिवार के सदस्यों ने उसे खाने के लिए बुलाने गए। कमरे में देखा तो वह फांसी पर लटका हुआ था। परिवारवालों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अब आगे क्या?

जिला अस्पताल पुलिस आउटपोस्ट के सहायक उप-निरीक्षक प्रभु दयाल ने बताया कि आत्महत्या के मामले की जांच के लिए इसे ईशानगर पुलिस थाने को भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News