बागेश्वर धाम: बारिश से भरभराकर गिरी दीवार; महिला श्रद्धालु की मौत, कई घायल
Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर से बड़ी खबर है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बागेश्वर धाम के पास बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार (8 जुलाई) को श्री हनुमान जी (बालाजी महाराज) के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर ढाबे की दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे में 1 महिला श्रद्धालु की मौत हो गई।
Chhatarpur Bageshwar Dham
Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर से बड़ी खबर है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बागेश्वर धाम के पास बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार (8 जुलाई) को श्री हनुमान जी (बालाजी महाराज) के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर ढाबे की दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे में 1 महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। 10 लोग घायल हैं। घटना से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंची। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। दीवार कैसे गिरी? कारण का पता लगाने अफसरों ने जांच शुरू कर दी है।
सीएमएचओ का बयान
छतरपुर के सीएमएचओ आर.पी. गुप्ता ने बताया-सुबह भारी बारिश के कारण बागेश्वर धाम में एक ढाबे पर दीवार ढह जाने से कुछ श्रद्धालु घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल लाया गया है। उपचार चल रहा है। 10 लोग घायल हैं, एक व्यक्ति की मौत हुई है। 1-2 लोगों को ज्यादा चोट आई है। 4 घायलों को ग्वालियर रेफर किया है। 7 को माइनर इंजरीज हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है।
जानिए कैसे हुआ हादसा
छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बागेश्वर धाम है। मंगलवार को बागेश्वरधाम में श्री हनुमान जी(बालाजी महाराज) के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं पर पास के ढाबे की दीवार गर गई। मलबे में दबने से अनीता देवी (40) पत्नी राजू की मौत हो गई। महिला यूपी के मिर्जापुर के अदलाहट गांव की रहने वाली थी। पुलिस के मुताबिक, दीवार गिरने के कारणों की जांच की जा रही है। घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। प्रशासन के अफसरों ने कहा-मृतक के परिजन को शासन की ओर से मुआवजा दिया जाएगा।
तीन जुलाई को टेंट गिरने से हुई थी श्रद्धालु की मौत
बता दें कि 3 जुलाई को बागेश्वर धाम में हादसा हुआ था। बालाजी भगवान की आरती के बाद बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु टेंट के नीचे इकट्ठा हुए थे। तभी अचानक टेंट गिर गया। लोहे का एंगल सिर में लगने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए थे। अयोध्या निवासी श्यामलाल कौशल अपने परिवार के छह सदस्यों के साथ धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने बागेश्वर धाम आए थे। जन्मदिन के एक दिल पहले श्यामलाल कौशल की मौत हो गई थी।
धीरेंद्र शास्त्री ने बताई थी फेक न्यूज
हादसे पर धीरेंद्र शास्त्री का बयान भी सामने आया था। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि किसी ने गलत न्यूज चला दी कि टीन शेड गिर गया है, इसलिए वह पोस्ट सुबह से ही वायरल हो रही है। हमारे पंडाल से दूर जहां पुराना दरबार लगता था, वहां बारिश के कारण पॉलिथीन का पंडाल लगाया था। उसमें पानी भरा और वह नीचे सो रहे उत्तर प्रदेश के व्यक्ति और अन्य भक्तों के ऊपर गिर गया। एक सज्जन अधिक घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी मौत हो गई।