भूमि पूजन समारोह में बवाल: नाम न होने से भड़के नपा उपाध्यक्ष, तोड़ी शिला पट्टिका ; देखें Video
सागर जिले के बीना में 15.5 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में नाम नहीं होने से नाराज नगर पालिका उपाध्यक्ष रमाकांत बिलगैया ने पूजा के दौरान कुदाल से शिला तोड़ दी। जानिए पूरा मामला।
Bina foundation stone dispute
सागर/बीना: मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना नगर में अनोखा राजनीतिक विवाद सामने आया है। वीर सावरकर वार्ड में साढ़े 15 लाख की लागत से बनने वाली सड़क की शिला पट्टिका पर नगर पालिका उपाध्यक्ष रमाकांत बिलगैया का नाम न होने से वे इस कदर नाराज हुए कि भूमिपूजन के दौरान शिलापट्ट तोड़ दिया।
घटना मंगलवार, 17 जून की है, लेकिन सोशल मीडिया में अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें नगर पालिका के अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में शिलान्यास कार्यक्रम और पूजा-पाठ चल रही थी, तभी उपाध्यक्ष रमाकांत बिलगैया पहुंचे और कुदाल उठाकर शिला पर वार कर दिया। शिलापट्ट क्षतिग्रस्त हो गई।
Video देखें
विवाद की वजह क्या थी?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिलान्यास पट्टिका पर नगर पालिका अध्यक्ष, विधायक और अन्य नेताओं के नाम अंकित थे, लेकिन उपाध्यक्ष रमाकांत बिलगैया का नाम शामिल नहीं किया गया था। इस पर उन्होंने आयोजकों से नाराजगी जताई और कहा-मेरा नाम नहीं तो कार्यक्रम नहीं।
नपा उपाध्यक्ष बोले-ये मेरा अपमान
नगर पालिका उपाध्यक्ष बिलगैया ने मीडिया को बताया कि मैं नगर पालिका का चुना हुआ उपाध्यक्ष हूं, लेकिन मेरी सहमति के बिना वार्ड में शिलान्यास किया जा रहा है और शिलापट्ट से मेरा नाम भी हटा दिया गया। यह मेरे सम्मान का अपमान है।
पुलिस को करना पड़ा हस्ताक्षेप
प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने हस्तक्षेप कर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया। कुछ देर के लिए विवाद ने माहौल गर्मा दिया था। बाद में शिलापट्ट को अस्थायी रूप से ढंक दिया गया।
सागर जिले में बढ़ी सियासी हलचल
इस घटना के बाद बीना नगर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। नगर पालिका के अंदरूनी मतभेद और समन्वय की कमी एक बार फिर उजागर हुई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं स्थानीय निकायों में पारदर्शिता और समन्वय की आवश्यकता को रेखांकित करती हैं।