जल संकट: नर्मदा पाइपलाइन से जलापूर्ति ठप, भोपाल में दो दिन नहीं आएगा पानी
भोपाल के 30% हिस्से में 22 और 23 सितंबर को पानी सप्लाई बंद रहेगी। नर्मदा पाइपलाइन की HT लाइन में मरम्मत के कारण जल आपूर्ति रोकी गई है। जानिए किन इलाकों में नहीं आएगा पानी।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2025-09-22 10:37:00 IST
जल संकट: भोपाल में जलापूर्ति ठप, दो दिन पानी को तरसेंगे लोग
Bhopal Water Supply Update: भोपाल की 30% आबादी को सोमवार (22 सितंबर) और मंगलवार (23 सितंबर) को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। इन दोनों दिनों में नर्मदा पाइपलाइन से जल आपूर्ति बाधित रहेगी। इसका सीधा असर होशंगाबाद रोड, रायसेन रोड, मिसरोद, और आसपास के घनी आबादी वाले क्षेत्रों पर पड़ेगा।
HT लाइन मरम्मत के कारण जल आपूर्ति बंद
- नगर निगम द्वारा जारी सूचना के अनुसार, बिजली वितरण कंपनी द्वारा HT (हाई टेंशन) लाइन की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इस तकनीकी कार्य के चलते नर्मदा पाइपलाइन से जलप्रदाय अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
- भोपाल नगर निगम की ओर से बताया कि सोमवार शाम और मंगलवार सुबह तक प्रभावित क्षेत्रों में न तो पानी की सप्लाई होगी और न ही टैंकर से व्यवस्था की जा सकेगी। नागरिकों से अनुरोध है कि पानी का संग्रह कर रखें और आवश्यकतानुसार ही उपयोग करें।
इन क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी
- होशंगाबाद रोड, मिसरोद, रायसेन रोड
- आनंद नगर, पिपलिया, असर कॉलोनी, शक्ति नगर
- बरखेड़ा पठानी, विद्यानगर, नारायण नगर, जाटखेड़ी
- अवधपुरी, खजूरीकलां, अमरावत खुर्द, पक्षी विहार
- आजाद नगर, पंचशील नगर, कोकता, ट्रांसपोर्ट नगर
- पटेल नगर, इंद्रपुरी, सोनागिरी, भारत नगर
- चांदवड़, अशोका गार्डन, जहांगीराबाद, वसुंधरा कॉलोनी
- चर्च रोड, पुलिस मुख्यालय, अर्जुन नगर, दुर्गा नगर, राजीव नगर
नगर निगम की नागरिकों से अपील
नगर निगम प्रशासन ने भोपालवासियों से अपील की है कि वे दो दिन के लिए पर्याप्त पानी स्टॉक कर लें। इसका उपयोग आवश्यकतानुसार सीमित करें। अनावश्यक जल व्यय से बचें और संकट काल में टैंकर पर निर्भर रहने की बजाय खुद तैयारी रखें।