भोपाल के VIP रोड पर हुड़दंग: राजा भोज प्रतिमा के सामने देर रात मस्ती, डस्टबिन तोड़कर तालाब में फेंका; Video वायरल

भोपाल वीआईपी रोड पर युवकों ने राजा भोज प्रतिमा के सामने डस्टबिन तोड़कर तालाब में फेंका। वायरल वीडियो के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल। जानें पूरी घटना।

By :  Desk
Updated On 2025-09-17 11:58:00 IST

Bhopal VIP Road Incident  

Bhopal VIP Road  Video: भोपाल के प्रतिष्ठित वीआईपी रोड पर देर रात युवकों ने हुड़दंग मचाया। राजा भोज की प्रतिमा के सामने रखे डस्टबिन तोड़कर उन्होंने तालाब में फेंक दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

घटना को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं, खासकर वीआईपी रोड जैसे संवेदनशील और प्रमुख पर्यटन क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों ने स्थानीय प्रशासन की लापरवाही उजागर कर दी है।

वायरल वीडियो पर पुलिस की चुप्पी

  • वीडियो में कुछ युवक देर रात मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इन्होंने डस्टबिन उठाकर सीधे तालाब में फेंक दिया। इस दौरान वहां कोई सुरक्षा गार्ड या पुलिस जवान मौजूद नहीं था।
  • यह पहला मौका नहीं है, जब वीआईपी रोड पर इस तरह की तोड़फोड़ हुई हो। पहले भी कई बार यहां बाइक स्टंट, स्पीकर पर तेज म्यूजिक और नशे में हुड़दंग जैसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

सवालों के घेरे में सुरक्षा व्यवस्था

भोपाल का वीआईपी रोड सिर्फ आम सड़क नहीं, बल्कि यह राज्य की छवि का प्रतीक स्थल माना जाता है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक, परिवार और joggers सुबह शाम घूमने के लिए आते हैं। राजा भोज की ऐतिहासिक प्रतिमा और भोपाल तालाब का मनोहारी दृश्य आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। ऐसे में सुरक्षा में चूक प्रशासन की जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

शहरवासियों की मांग

शहरवासियों की मांग है कि सीसीटीवी लगाकर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। ताकि, शहर के पिकनिक स्पॉट्स में लोग सुरक्षित महसूस करें। सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी इस घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Tags:    

Similar News