भोपाल ट्रैफिक प्लान जारी: 31 मई को PM मोदी का प्रोग्राम, बदलेंगे रूट, देखें डायवर्जन और पार्किंग प्लान
MP News: भोपाल के जंबूरी मैदान में 31 मई 2025 को देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने जा रहे महिला सशक्तीकरण सम्मेलन की भव्य तैयारियां जोरों पर हैं।
MP News : भोपाल के जंबूरी मैदान में 31 मई 2025 को देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर आयोजित होने जा रहे महिला सशक्तीकरण सम्मेलन की भव्य तैयारियां जोरों पर हैं। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में प्रदेशभर से करीब 5000 बसों में भरकर हजारों महिलाएं शामिल होंगी। सम्मेलन को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान, पार्किंग और डायवर्जन की जानकारी जारी की है।
इन रास्तों से आएंगी बसें और यहां होगी पार्किंग:
- इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, खंडवा आदि क्षेत्रों से आने वाली बसें खजूरी रोड, मुबारकपुर, लांबाखेड़ा होते हुए आनंद नगर से जंबूरी मैदान पहुंचेंगी।
- राजगढ़, गुना, अशोकनगर से आने वाली बसें मुबारकपुर जोड़ से पटेल नगर बायपास होते हुए कार्यक्रम स्थल आएंगी।
- सागर, रायसेन, विदिशा की बसें पटेल नगर चौराहा से आनंद नगर होकर आएंगी।
- नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल से चलने वाली बसों की पार्किंग सेंट जेवियर के पीछे की गई है।
- भोपाल शहर से चलने वाली बसें एनसीसी ग्राउंड और भेल दशहरा मैदान में पार्क की जाएंगी।
चार पहिया, दोपहिया और VIP वाहनों की व्यवस्था:
- आम नागरिक गोविंदपुरा टर्निंग से होते हुए सेंट जेवियर स्कूल के पीछे वाहन पार्क करेंगे।
- VIP पासधारी वाहन अयप्पा मंदिर होते हुए विशेष पार्किंग में खड़े होंगे।
- मीडिया वाहनों के लिए अलग से गैस गोदाम के पास पार्किंग तय की गई है।
सुबह 6 बजे से इन मार्गों पर ट्रैफिक रहेगा भारी:
बोर्ड ऑफिस, गोविंदपुरा टर्निंग, महात्मा गांधी तिराहा, सेंट जेवियर स्कूल, पिपलानी पेट्रोल पंप जैसे इलाके ट्रैफिक से प्रभावित रहेंगे।
वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए:
अवधपुरी, ऋषिपुरम्, विजय मार्केट, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, हबीबगंज अंडरब्रिज जैसे रूट का उपयोग कर यातायात से बचा जा सकता है।
बसों और भारी वाहनों के लिए डायवर्जन प्लान:
- नर्मदापुरम, बैतूल, जबलपुर से आने वाली बसों को आईएसबीटी की ओर डायवर्ट किया गया है।
- सागर और छतरपुर की बसें 11 मील होते हुए आईएसबीटी जाएंगी।
- इंदौर की बसें हलालपुर बस स्टैंड का उपयोग करेंगी और लालघाटी में प्रवेश नहीं कर सकेंगी।
- राजगढ़ और गुना की बसें गांधी नगर होते हुए हलालपुर भेजी जाएंगी।
- भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।