भोपाल में स्वदेशी जागरण मंच की रैली: विदेशी कंपनियों और अमेरिकी Tariff का विरोध, स्वदेशी अपनाने का लिया गया संकल्प
भोपाल के न्यू मार्केट में स्वदेशी जागरण मंच ने "विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो" और अमेरिका के Tariff के विरोध में जनजागरण रैली निकाली। कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया।
भोपाल में स्वदेशी जागरण मंच ने "विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो" और अमेरिका के Tariff के विरोध में जनजागरण रैली निकाली।
भोपाल: स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी, सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के अंर्तगत आज "विदेशी कंपनिया भारत छोड़ो" एवं अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए Tariff का आज न्यू मार्केट में कड़ा विरोध किया गया।
कार्यक्रम में विदेशी कंपनियों भारत छोड़ो एवं विशेषकर अमेरिका द्वारा भारत पर दबाव बनाने के लिए लगाए गए Tariff का कड़ा विरोध किया गयाl देश के प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा भी देश में वनी वस्तुओं के उपयोग एवं स्वदेशी पर जोर देते हुए कहा था की स्वदेशी एवं स्वावलंबन ही भारत की समृध्दि का एकमात्र उपाय है। इस पर माननीय प्रधानमंत्री जी के वयान का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा जन जागरण रैली निकाली गई एवं स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलवाया गया।
गौरतलब है की स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी के विचार को लेकर पिछले 35 वर्षो से जनजागरण का कार्य कर रहा है। समाज में स्वदेशी की अलख जगाने, भारत के वन उत्पादों पर भरोसा बढ़ाने, वेरोजगारी की समस्या के समाधान हेतू समाज में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम हो रहे हैं।
चूकिः आज सपूर्ण विश्व के देश दूसरे से आर्थिक युध्द की तरह वर्ताव कर रहे हैं. ऐसे समय में स्वय के हित ही उनके लिये महत्वपूर्ण होते जा रहे हैं, गरीव व विकासशील देशो पर लगातार दादागिरी और दवाव बनाकर अपने हित साध रहे हैं ऐसी विकट परिस्थिती में भारत के 1.5 करोड़ से अधिक रिटेल दुकानदार, लघु उद्यमी, छोटे व्यापारी, किसानों के हितो की रक्षा हेतु स्वदेशी जागरण मंच ने स्वदेशी एवं स्वावलंबन ही एकमात्र विकल्प के संकल्प सूत्र को जन-2 की आवाज बनाने के लिए स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान की शुरुआत पूरे देश मे की गई है।
स्वदेशी के जनजागरण की इस रैली और संकल्प कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संयोजक सुधीर दाते, श्रीकांत बुधोलिया, सीमा भारद्वाज, शोभराज सुखवानी, अश्विनी सिन्हा, अरविंद विश्वरूप, शांतनु शर्मा, हरिओम सेन, संजीव शर्मा, महेंद्र दवे, शिवेंद्र कोरव, अजय देवनानी, सूर्यदेव जी, संजय रावत, कपिल शर्मा, नीरज सिंघल, कमल गौड़, प्रकाश मीरचदानी, शशांक जैन, हिमांशु राठौर, आर पी जैन, बबाला जी, वीना जैन, साधना शर्मा, प्रज्ञा सेन, दुर्गेश नंदिनी सहित बड़ी संख्या में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता, न्यू मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी, सामाजिक समूहों के कार्यकर्ता, व्यापारी बंधुओ सहित बड़ी संख्या में आम नागारिक शामिल हुए।