बैडमिंटन से स्वीमिंग तक: भोपाल में बनेगा सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, MPHB से मिली मंजूरी

भोपाल के अयोध्या नगर में सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा। हाउसिंग बोर्ड ने दी मंजूरी, क्रिकेट, स्वीमिंग, बैडमिंटन जैसी सभी सुविधाएं होंगी शामिल।

By :  Desk
Updated On 2025-07-16 19:12:00 IST

अयोध्या नगर में बनेगा भोपाल का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, MPHB से मिली मंजूरी 

Bhopal Sports Complex: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात तय हो गई है। अयोध्या नगर में शहर का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनने जा रहा है। मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड की बैठक में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। करीब 17 एकड़ में फैले इस बहुउद्देशीय खेल परिसर में क्रिकेट, बैडमिंटन, स्वीमिंग और अन्य खेलों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

Bhopal Sports Complex की खास बातें

  • शहर का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
  • मंडल की बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई
  • खेल को मिलना चाहिए शीर्ष प्राथमिकता
  • आर्किटेक्ट नियुक्ति के लिए जारी होंगे टेंडर
  • हाउसिंग प्रोजेक्ट में नहीं काटेंगे पेड़

जहां पहले थी खदान, अब बनेगा खेल का केंद्र

यह ज़मीन पहले मुरम और गिट्टी की खदान के रूप में जानी जाती थी। इससे यहां एक बड़ा गड्ढा बना हुआ है, लेकिन अब यही गड्ढा खेल मैदान का आधार बनेगा। बचे हुए हिस्से में पहले से स्थानीय बच्चे खेलते रहे हैं, और अब यह पूरी जमीन एक सुव्यवस्थित, बहुउद्देशीय खेल परिसर में बदलने जा रही है।

शहरों के विकास में खेलों को मिले प्राथमिकता 

नगरीय प्रशासन मंत्री और हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक में कहा कि शहरों के विकास में खेल गतिविधियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने हुकुमचंद मिल प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि यह प्रोजेक्ट सेंट्रल इंडिया का सबसे बेहतरीन प्रोजेक्ट होना चाहिए। इसमें एक भी पेड़ नहीं कटने चाहिए।

अधिकारियों ने क्या कहा?

कमिश्नर डॉ. राहुल फटिंग ने बताया कि जल्द ही आर्किटेक्ट की नियुक्ति के लिए टेंडर जारी किया जाएगा। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी तृप्ति श्रीवास्तव ने चेयरमैन व बोर्ड को बजट और अन्य मुद्दों की जानकारी दी।

हाउसिंग सेक्टर को भी मिलेगी मजबूती

बैठक में यह भी तय हुआ कि निम्न व मध्यम आय वर्ग के लिए ज्यादा से ज्यादा आवास उपलब्ध कराए जाएं। यह स्पष्ट संकेत है कि हाउसिंग बोर्ड आवास और खेल दोनों क्षेत्रों को संतुलित रूप से विकसित करना चाहता है।

Tags:    

Similar News