भोपाल: आरटीओ अमले की कार्रवाई, स्कूल बस सहित 9 वाहन पकड़े, 76 हजार जुर्माना वसूला

भोपाल: आरटीओ अमले ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 9 वाहनों को पकड़ा, जिनमें एक स्कूल बस भी शामिल थी। बिना फिटनेस, पीयूसी और परमिट के चल रहे वाहनों पर 76 हजार रुपये का शमन शुल्क वसूला गया और एक ट्रक जब्त किया गया।

Updated On 2025-09-23 22:18:00 IST
Bhopal Rto

भोपाल। राजधानी भोपाल में परिवहन विभाग की विशेष चेकिंग कार्रवाई के दौरान आरटीओ अमले ने 9 वाहनों को पकड़ा, जिनमें एक स्कूल बस भी शामिल है। इन वाहनों पर बिना फिटनेस, बिना पीयूसी और बिना परमिट के संचालन करते पाए जाने पर 76 हजार रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। वहीं, नियमों के उल्लंघन पर एक ट्रक को जब्त भी किया गया।

परिवहन आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा के निर्देश पर मोटरयान कर वसूली, यात्रियों की सुरक्षा और नियमों के पालन को लेकर भोपाल में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को यह कार्रवाई भोपाल बाईपास, नर्मदापुरम रोड, इंदौर राजमार्ग, रायसेन और विदिशा रोड सहित कई मार्गों पर की गई।

स्कूल बसों पर विशेष निगरानी

आरटीओ के अनुसार, लोकपरिवहन बसों, स्कूल वाहनों और मालवाहक ट्रकों की लगातार चेकिंग की जा रही है। विशेष रूप से स्कूल और कॉलेज बसों में ओवरलोडिंग, अधिक किराया और सुरक्षा मानकों की जांच पर जोर दिया जा रहा है।

जब्त वाहन और जुर्माना

  • 9 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया
  • 1 स्कूल बस बिना परमिट जब्त
  • 1 ट्रक बिना परमिट जब्त
  • 2 मिनी ट्रक दस्तावेजों की कमी के चलते जब्त

आरटीओ ने यह भी कहा कि वाहन मालिकों को एलएचबी नंबर प्लेट लगाने और नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News