यात्रीगण कृपया ध्यान दें: भोपाल रेल मंडल में 160 Kmph की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, दिल्ली-मुंबई की यात्रा होगी 45 मिनट तेज!

भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 120 से अधिक ट्रेनों की स्पीड जल्द 160 किमी/घंटा होगी। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से यात्रा होगी तेज और सुरक्षित, दिल्ली-मुंबई से समय बचेगा 45 मिनट तक।

Updated On 2025-08-13 20:00:00 IST

train (फाइल फोटो)

कपिल देव श्रीवास्तव, भोपाल।

रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 120 से अधिक ट्रेनों की रफ्तार जल्द ही बढ़ने वाली है। फिलहाल इन ट्रेनों की अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटा है, लेकिन अधिकांश सेक्शनों पर ट्रेनें 90 से 120 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही हैं। अब रेलवे की योजना है कि इन्हें 160 किमी/घंटा की शीर्ष गति पर दौड़ाया जाए।

नई स्पीड व्यवस्था लागू होने के बाद ट्रेनें न्यूनतम 130 किमी/घंटा और अधिकतम 160 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी। इससे दिल्ली और मुंबई से आने वाली ट्रेनों का भोपाल स्टेशन तक का समय 30 से 45 मिनट तक घट जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से बढ़ेगी सुरक्षा

योजना के तहत भोपाल रेल मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। पश्चिम-मध्य रेल जोन के तीनों मंडलों में 165 स्टेशनों पर यह सिस्टम इंस्टॉल किया जाएगा। नए सिग्नलिंग सिस्टम से ट्रेन संचालन का डेटा तुरंत कंट्रोल रूम तक पहुंचेगा, जिससे संचालन और भी सुरक्षित और तेज होगा।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस साल नवंबर तक मंडल के अधिकतर सेक्शनों में यात्री ट्रेनों की औसत गति 130 किमी/घंटा तक हो जाएगी। साथ ही, नए सिस्टम से मानवीय त्रुटि की संभावना लगभग खत्म हो जाएगी।

Tags:    

Similar News