भोपाल: अमृत भारत स्टेशन योजना को मिलेगी गति, ट्रेनों की पंक्चुअलिटी पर जोर: DRM पंकज त्यागी ने बताईं प्राथमिकता

भोपाल रेल मंडल के नए डीआरएम पंकज त्यागी ने ट्रेन पंक्चुअलिटी और अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन विकास को प्राथमिकता दी है। मंगलवार को अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जानें क्या कहा ?

Updated On 2025-08-05 21:38:00 IST

भोपाल रेल मंडल को मिले नए डीआरएम पंकज त्यागी, यात्री सुविधा और पंक्चुअलिटी पर फोकस

Bhopal DRM Pankaj Tyagi Interview: भोपाल रेल मंडल को नया डीआरएम मिल गया है। पंकज त्यागी ने मंगलवार (5 अगस्त) को पदभार संभालते ही रेल संचालन की पंक्चुअलिटी और यात्री सुविधाओं पर अपना फोकस स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल के 15 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को तय समय में और बेहतर गुणवत्ता के साथ री-डेवलप किया जाएगा।

डीआरएम पंकज त्यागी ने अधिकारियों से अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों की जानकारी ली। कहा, यह काम तय समय पर बेहतर गुणवत्ता के साथ होना चाहिए। हरिभूमि से विशेष बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्री सुरक्षा और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही वह काम करेंगे।

ट्रेनों पंक्चुअलिटी पर फोकस

डीआरएम पंकज त्यागी ने कहा, मेरी पहली प्राथमिकता सभी ट्रेनें पंक्चुअलिटी से चले सकें। इसके लिए मंडल के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर प्रयास करेंगे। ताकि, यात्री तय समय पर अपने गंतव्य स्टेशन तक पहुंच सकें। कर्मचारियों के कल्याण के लिए भी वह हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है।

डेट लाइन और बेहतर गुणवत्ता पर जोर

डीआरएम ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की महत्वाकांक्षी योजना अमृत भारत स्टेशन के तहत किए जा रहे विकास कामों चल रहे है। मंडल के 15 स्टेशनों पर काम चल रहा है। हमारी कोशिश यहीं है कि बेहतर गुणवत्ता के साथ तय डेट लाइन में काम करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।

इन स्टेशनों का होगा कायाकल्प

मंडल अमृत भारत योजना के तहत हरदा, खिरकिया, बानापुरा, इटारसी जंक्शन, होशंगाबाद, संत हिरदाराम नगर, सांची, विदिशा, गंजबासौदा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, रुठियाई, ब्यावरा-राजगढ व शाजापुर आदि स्टेशनों को री-डेवलपमेंट किए जाने का काम किया जा रहा है।

भोपाल-इटारसी और बीना के बीच चौथी लाइन

डीआरएम पंकज त्यागी ने कहा, रेलवे की ओर से भी रेल लाइन की संख्या बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। रेलवे की ओर से जहां कुछ जोन और मंडलों में चौथी रेल लाइन का काम शुरू कर दिया। भोपाल मंडल के अंतर्गत इटारसी-भोपाल-बीना खंड पर चौथी रेल लाइन परियोजना का सर्वे का काम जल्द पूरा करने के उद्देश्य के तहत काम करेंगे।

रिपोर्ट: कपिल देव श्रीवास्तव 
Tags:    

Similar News