Bhopal Power Cut 13 July: 13 जुलाई को भोपाल के 20 इलाकों में बत्ती गुल, देखें शेड्यूल

भोपाल के करीब 20 इलाकों में रविवार को 4 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। मेंटेनेंस के कारण चार इमली, एमपी नगर, टीटी नगर जैसे बड़े इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जानें पूरा टाइम टेबल।

Updated On 2025-07-12 22:15:00 IST

दिल्ली में बत्ती गुल

Bhopal Power Cut 13 July 2025: अगर आप मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रहते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। रविवार, 13 जुलाई 2025 को भोपाल के करीब 20 इलाकों में 4 से 6 घंटे तक बिजली बंद रहने वाली है। बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य किए जाने के चलते यह कटौती की जा रही है। तो ऐसे में आपको ये जानकारी होनी चाहिए कि कहीं आपका इलाका भी तो प्रभावित नहीं होने वाला है।

बिजली कंपनी ने कहा है कि मेंटेनेंस के कारण रविवार को बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम समय पर निपटा लें, ताकि बिजली न रहने पर किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इन इलाकों में रविवार को बिजली गुल रहेगी

सुबह 10 से शाम 2 बजे तक: एमएलए क्वार्टर, जवाहर चौक, नार्थ टीटी नगर, अप्सरा कॉम्पलेक्स, सीपीआरआई कॉलोनी, डीके टावर, गिरनार कॉम्पलेक्स, इंद्रपुरी, भारत नगर, निरजा नगर, 1250 क्वार्टर, ऊर्जा भवन, 5 नंबर स्टॉप, चार इमली एवं आसपास के इलाकों में बिजली बाधित रहेगी।

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: सूरज नगर, बरखेड़ीकलां, सेवनिया, गौरा, बिसनखेड़ी, एमपी नगर, प्रेस कॉम्पलेक्स एवं आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

Tags:    

Similar News