Bhopal Power cut june 12:: निशातपुरा, आरिफ नगर सहित 25 इलाकों में रहेगी बिजली गुल, 30 मिनट से 6 घंटे तक सप्लाई बंद

भोपाल के 25 इलाकों में गुरुवार (12 जून) को बिजली गुल होगी। निशातपुरा, आरिफ नगर, काजी कैम्प, सागर एवेन्यू सहित कई इलाकों में 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। जानिए प्रभावित क्षेत्रों की पूरी लिस्ट।

Updated On 2025-06-11 20:26:00 IST

Bhopal Power cut june 12: भोपाल में गुरुवार, 13 जून को बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इसके चलते निशातपुरा, आरिफ नगर, काजी कैम्प सहित 25 इलाकों में 30 मिनट से लेकर 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। देखें प्रभावित क्षेत्रों की पूरी लिस्ट और बिजली कटने का समय।

इन इलाकों में कटेगी बिजली

सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक
सुहागपुर, नरेला हनुमंत, हिनोतिया आलम, फेथ कलां, गुरारी घाट, रतनपुर सड़क, पिपलिया केशो, अर्थ डायनेस्टी, सेज ग्रीन सिटी, ऑस्ट्रिया कॉलोनी एवं आसपास।

सुबह 10 से 2 बजे तक
निशातपुरा, आरिफ नगर, गनगौर की बावड़ी, काजी कैम्प, टेक्नोलॉजी पार्क, ए सेक्टर, मुस्कान परिसर, सागर एवेन्यू, इंडस पार्क, भवानी धाम फेस-1 और 2, सुनीता टावर, संतोषी विहार, इसरो गेस्ट हाउस, नरेला शंकरी एवं आसपास।

Tags:    

Similar News