इंदौर: नगर निगम में दो इंजीनियरों के बीच लात-घूंसे, आयुक्त ने दिए जांच के आदेश

इंदौर: 18 जून को नगर निगम के विद्युत विभाग में दो इंजीनियरों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला लात-घूंसों तक पहुंच गया। शिकायत के बाद एक इंजीनियर को ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा गया और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Updated On 2025-06-20 21:42:00 IST

नगर निगम में दो इंजीनियरों के बीच मारपीट।

Indore News: नगर निगम के विद्युत विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब दो इंजीनियरों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना 18 जून की शाम की है, जब प्रभारी सहायक यंत्री मुख्यालय आशुतोष शर्मा और मस्टर इंजीनियर लोकेश मेहता के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब आशुतोष शर्मा ने कार्यालय के बाहर खड़ी लोकेश मेहता की कार की हवा निकलवा दी। शर्मा का कहना था कि "मेरे कार्यालय के बाहर कोई वाहन खड़ा नहीं होना चाहिए।" इस बात पर लोकेश मेहता ने आपत्ति जताई और दोनों के बीच बहस मारपीट में बदल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूरा घटनाक्रम कार्यालय के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। लोकेश मेहता ने इस वीडियो फुटेज के साथ नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा को शिकायत सौंपी।

शिकायत के बाद आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आशुतोष शर्मा को ट्रेंचिंग ग्राउंड तबादला कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए हैं।

सूत्रों की मानें तो आशुतोष शर्मा पूर्व निगमायुक्त के निज सहायक की सिफारिश पर इस पद पर नियुक्त किए गए थे और वर्तमान में विद्युत विभाग के अपर आयुक्त से उनके नजदीकी संबंध हैं, जिससे विभाग में उनका प्रभाव बना हुआ था।

नगर निगम में इस तरह की घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Tags:    

Similar News