बड़ा हादसा टला: भोपाल के शॉपिंग मॉल में आग, ब्यूटी पार्लर और जिम प्रभावित; लाखों का सामान जलकर राख

भोपाल के कजलीखेड़ा स्थित शॉपिंग मॉल में ब्यूटी पार्लर में आग लगी। जिम भी चपेट में आया। दमकल ने समय रहते आग बुझाई। लाखों का नुकसान।

Updated On 2025-11-21 14:52:00 IST

दुकान जलकर राख

भोपाल: राजधानी में शुक्रवार दोपहर कजलीखेड़ा स्थित आईबीडी हॉलमार्क सिटी शॉपिंग मॉल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। सेकेंड फ्लोर पर स्थित एलाइट ब्यूटी पार्लर में लगी आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया और पास की जिम तक जा पहुंची। हालांकि, दमकल की टीम और आसपास के दुकानदारों की तत्परता से आग पर काफी जल्दी काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

शटर उठाते ही दिखी आग की लपटें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही ब्यूटी पार्लर का शटर खोला गया, अंदर से धुआं और आग की लपटें दिखाई देने लगीं। संचालक के परिवार ने तुरंत सूचना कोलार फायर स्टेशन को दी। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट आग का कारण बताया जा रहा है।

तेजी से फैली आग, लाखों का सामान जलकर राख

ब्यूटी पार्लर में सोफा, कुर्सियां, पर्दे और इलेक्ट्रॉनिक मशीनें होने के कारण आग तेजी से फैल गई। एयर कंडिशनर, पंखे और ब्यूटी ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होने वाले उपकरण पूरी तरह जल गए। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

जिम भी आग की चपेट में

ब्यूटी पार्लर के ठीक बगल में स्थित जिम तक भी आग की लपटें पहुंच गईं। जिम संचालक अभय राज सिंह परिहार ने बताया कि समय रहते दमकल की टीम ने वहां की आग को भी नियंत्रित कर लिया, नहीं तो नुकसान और बड़ा हो सकता था।

50 से 60 दुकानों वाले मॉल में मचा हड़कंप

6 मंजिला इस शॉपिंग मॉल में करीब 50–60 दुकानें हैं। आग की खबर फैलते ही पूरे मॉल में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदार खुद भी आग बुझाने में जुट गए ताकि आग आगे न बढ़े और किसी जानमाल का बड़ा नुकसान न हो। मामले की जांच जारी है और फायर विभाग शॉर्ट सर्किट के कारणों की पुष्टि कर रहा है।

Tags:    

Similar News