Bhopal Power Cut: अरेरा कॉलोनी, चितांश कॉलेज समेत भोपाल के 20 इलाकों में 14 जून को बिजली कटौती, जानें पूरा शेड्यूल

भोपाल में शनिवार, 14 जून 2025 को अरेरा कॉलोनी, मिसरोद, EPCO सहित 20 इलाकों में बिजली कटौती रहेगी।

Updated On 2025-06-13 21:16:00 IST

19 जून को भोपाल में बिजली कटौती का शेड्यूल 

Bhopal Power Supply 14 June : बिजली कंपनी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, निर्माण और रखरखाव कार्य के चलते शुक्रवार, 14 जून को भोपाल के विभिन्न इलाकों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपनी दिनचर्या की योजना बिजली कटौती के अनुसार बनाएं।

Bhopal Power Cut: प्रभावित क्षेत्र और कटौती का समय

प्रभावित क्षेत्र पॉवर कट का समय बिजली कटौती का कारण 

अरेरा कॉलोनी (11 नंबर, E-6, E-7), चितांश कॉलेज 

सुबह 10:00 - दोपहर 12:00 

निर्माण कार्य

पर्यावरण परिसर, EPCO, ग्लोब गार्डन 

सुबह 10:00 - दोपहर 2:00

रखरखाव

मिसरोद गांव, कोरल वुड, बीडीए कॉलोनी (LIG/MIG/HIG) 

सुबह 9:00 - दोपहर 2:00 

रखरखाव

लक्ष्मण नगर, शारदा नगर, संत हिरदाराम कॉलेज 

सुबह 10:00 - शाम 5:00 

रखरखाव

मीनाक्षी अपार्टमेंट, कलेक्टर कार्यालय क्षेत्र 

सुबह 10:00 - दोपहर 2:00 

रखरखाव

राजीव नगर, झील नगर, गीत बंगला, भवानी धाम 

सुबह 10:00 - दोपहर 2:00 

रखरखाव

यूनीहोम्स कॉलोनी, इनायतपुर, अमरावत 

सुबह 9:30 - दोपहर 2:00 

रखरखाव व RDSS

विद्युत कंपनी की सलाह 
विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य और मेंटीनेंस के चलते शनिवार, 14 जून 2025 को भोपाल के 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली सप्लाई आंशिक रूप से बंद रहेगी। रहवासी तय शेड्यूल के अनुसार, मोबाइल चार्जिंग और पानी भरने जैसे अपने जरूरी काम निपटा लें। ताकि परेशानी न हो। 


Tags:    

Similar News