Bhopal Crime Update: आईफोन के शौक ने 2 नाबालिगों को बनाया लुटेरा, प्रापर्टी डीलर अपहरण मामले में केस दर्ज

भोपाल पुलिस ने 2 नाबालिग लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार ये लुटेरे पिछले 6 महीनों से लगातार लूटपाट कर रहे थे। वहीं बागसेवनिया थाने में भी प्रापर्टी डीलर के अपहरण का केस दर्ज किया गया है।

Updated On 2025-09-23 18:15:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Bhopal: आईफोन का शौक भोपाल के दो नाबालिगों को लुटेरा बना गया। थाना पिपलानी पुलिस ने चेन स्नेचिंग की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग छात्रों ने पिछले 6 महीने में कई वारदातों को अंजाम दिया। पिपलानी क्षेत्र की 4 और अवधपुरी इलाके की 1 घटना को उन्होंने कबूल किया है। वारदात का तरीका हर बार एक जैसा था। चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुबह-शाम सड़क पर टहल रही महिलाओं के गले से दोनों नाबालिग सोने की चेन की स्नेचिंग करते थे।

लूटे गए गहने को बैंक में रखते थे गिरवी

जांच में सामने आया कि एक आरोपी 9वीं कक्षा में पढ़ रहा है, जबकि दूसरे ने 9वीं में पढ़ाई छोड़ दी थी। दोनों का शौक महंगे मोबाइल और आईफोन रखने का था। इसी के चलते उन्होंने वारदातों को अंजाम देना शुरू किया। पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी चेन स्नेचिंग से लूटे गए सोने को मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखकर पैसे निकालते थे। वहीं ये बात भी सामने आई है कि एक आरोपी की मां पेशे से टीचर है।

बागसेवनिया इलाके से प्रापर्टी डीलर का अपहरण

इसके अलावा भोपाल के बागसेवनिया इलाके में रविवार की देर रात अपहरण और लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। प्रॉपर्टी डीलर का बोलेरो से अपहरण किया गया और रास्ते में छोला थाना क्षेत्र स्थित करोंद पर अपहरणकर्ताओं की गाड़ी का एक ऑटो से एक्सीडेंट हुआ। हादसे के वक्त मौके पर पुलिस मौजूद थी, लेकिन पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई। अपहरण का शिकार युवक गाड़ी से कूदकर भाग निकला, फिर भी पुलिस ने बोलेरो सवार आरोपियों से पूछताछ नहीं की और उन्हें जाने दिया।

पुलिस के अनुसार पीड़ित का नाम प्रवीण गौर है और प्रॉपर्टी का काम करता है। अपहरण की घटना के बाद फरियादी प्रॉपर्टी डीलर थाने पहुंचा और पुलिस को शिकायत की। शिकायत में उसने बताया कि साल 2021 में उसने अपने साथी महेश गौर और नमिता गुप्ता के साथ क्रिप्टोकरेंसी का बिजनेस शुरू किया था। इस बिजनेस में घाटा हुआ और नमिता का आरोप था कि घाटा प्रवीण की वजह से हुआ, इसलिए नुकसान की भरपाई भी वही करेगा।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इसी विवाद को लेकर नमिता गुप्ता और उसके साथियों ने 21 सितंबर की देर रात प्रवीण का अपहरण कर लिया। बोलेरो में बैठाकर ले जाते वक्त आरोपियों ने उससे मोबाइल, घड़ी और नगदी भी छीन ली। करोंद इलाके में हादसा हुआ तो मौका पाकर प्रवीण भाग निकला और जान बचाई। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि पुलिस मौके पर होने के बावजूद आरोपियों को छोड़कर चली गई। बागसेवनिया पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों पर अपहरण और लूट का केस दर्ज किया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News