भोपाल में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार पलटी, 11वीं के छात्र की मौत, 5 दोस्त घायल
भोपाल के कोलार इलाके में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर तीन बार पलट गई।
भोपाल के कोलार इलाके में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर तीन बार पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सड़क की दूसरी तरफ जाकर एक अन्य कार से टकरा गई। हादसे में 11वीं के छात्र आदित्यवीर चौधरी (16) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पांच दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। दूसरी कार में सवार एक बुजुर्ग भी घायल हुआ है।
यह दर्दनाक हादसा गेहूंखेड़ा कोलार रोड पर सुबह 7:30 बजे हुआ। पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोलार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे की वजह बना अचानक कुत्ता
एएसआई सुनील त्रिपाठी ने बताया कि मृतक आदित्यवीर चौधरी उर्फ आदि अपने पांच दोस्तों—निर्माण जाट, अब्दुल्ला, श्रीयांश, युवराज और विश्वरोद के साथ चाय-नाश्ता करने गया था। लौटते वक्त डीमार्ट के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई। चश्मदीदों के मुताबिक, कार के सामने अचानक कुत्ता आ जाने पर उसे बचाने के प्रयास में कार पलट गई। घटना का पूरा कारण जानने के लिए आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कार के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर चारों ओर मलबा फैल गया।
दीपावली से पहले मातम में बदला घर
आदित्यवीर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक छोटी बहन है। मां गृहिणी हैं, जबकि पिता मुंबई की एक इंश्योरेंस कंपनी में डायरेक्टर हैं। गुरुवार को ही पिता भोपाल पहुंचे थे और परिवार का शुक्रवार को जबलपुर जाने का प्लान था ताकि दीपावली वहीं मनाई जा सके।
लेकिन खुशी का माहौल कुछ ही घंटों में मातम में बदल गया। मर्चुरी में बेटे का शव देखकर मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार यही कह रही थीं “भगवान मेरे बेटे को लौटा दे...”
पुलिस जांच जारी
कोलार पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। प्राथमिक जांच में ओवरस्पीड और अचानक ब्रेक लगाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही CCTV फुटेज और तकनीकी जांच रिपोर्ट आने के बाद सटीक कारण स्पष्ट हो जाएगा।