Sidhi News: स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी कॉलेज में चिकन पार्टी, वीडियो वायरल

शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन इस मामले पर जल्द ही बयान और कार्रवाई कर सकता है।

Updated On 2025-08-16 17:27:00 IST

सरकारी कॉलेज में चिकन पार्टी

Sidhi News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले के सिहावल क्षेत्र स्थित बमुरी शासकीय कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो 15 अगस्त 2025 (स्वतंत्रता दिवस) का बताया जा रहा है, जिसमें कॉलेज कैंपस के भीतर चिकन दावत (Chicken Feast) होती दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस आयोजन में खुद कॉलेज के प्राचार्य लाल बहादुर सिंह भी मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया

वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सवाल उठाए हैं कि जब पूरा देश आज़ादी के जश्न में गंभीरता और सम्मान के साथ शामिल था, तब एक सरकारी शैक्षणिक संस्थान में इस तरह की पार्टी आयोजित करना कितना उचित है।

घटना के बाद कॉलेज प्रशासन और स्टाफ की भूमिका को लेकर भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है। आम लोगों से लेकर शिक्षा जगत से जुड़े लोग इस पर कड़ी आपत्ति जता रहे हैं।

होगी जांच

शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन इस मामले पर जल्द ही बयान और कार्रवाई कर सकता है। हालांकि, अभी तक किसी अधिकारी की आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन यह घटना सरकारी संस्थानों में अनुशासन और आचरण पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Tags:    

Similar News