Archana Tiwari Missing Case 2025: ट्रेन से गायब अर्चना तिवारी को पुलिस ने किया बरामद, SP राहुल लोढ़ा ने किया बड़ा खुलासा

पुलिस जांच में पता चला कि अर्चना ने ट्रेन में ही कपड़े बदले और बैग वहीं छोड़ दिया ताकि लगे कि वह हादसे का शिकार हो गई है।

Updated On 2025-08-20 16:41:00 IST

Archana Tiwari

Archana Tiwari Missing Case 2025: अर्चना तिवारी मिसिंग केस का रहस्य आखिरकार सुलझ गया है। युवती ने खुद खुलासा किया कि उसके घरवाले शादी के लिए लगातार दबाव बना रहे थे, जिसके चलते उसने घर छोड़ने का फैसला लिया। अर्चना ने यह भी साफ कर दिया कि सारांश नाम के युवक से उसका कोई प्रेम संबंध नहीं है, वह सिर्फ उसका दोस्त है।

एसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

रेल एसपी राहुल लोढ़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी कहानी सामने रखी। उन्होंने बताया, अर्चना पहले छात्र राजनीति में सक्रिय थी, पुलिस को अर्चना ने बताया कि जब तक सिविल जज नहीं बन जाती, तब तक शादी नहीं करना चाहती। लेकिन घरवालों ने एक पटवारी लड़के से शादी की जिद कर दी, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गई और रक्षाबंधन से पहले ही घर से भागने की योजना बनाई।

कैसे बनी भागने की प्लानिंग?

बता दें, अर्चना ने 7 अगस्त 2025 को इंदौर से कटनी जाने के लिए ट्रेन पकड़ी। यात्रा के दौरान उसने अपने पुराने परिचित तेजेंदर और दोस्त सारांश से मदद ली। पहले वह शुजालपुर और इंदौर गई, फिर डर के चलते हैदराबाद पहुंची। कुछ दिनों बाद उसने नेपाल जाने का बड़ा फैसला लिया।

नेपाल का सफर और नई सिम कार्ड

हैदराबाद से दिल्ली और फिर दिल्ली से नेपाल के धनगुढ़ी होते हुए अर्चना काठमांडू पहुंची। यहां उसे देवकोटा नाम के व्यक्ति ने नेपाल की सिम दिलाई ताकि वह व्हाट्सएप पर दोस्तों से संपर्क में रह सके।

ट्रेन में बैग क्यों छोड़ा?

पुलिस जांच में पता चला कि अर्चना ने ट्रेन में ही कपड़े बदले और बैग वहीं छोड़ दिया ताकि लगे कि वह हादसे का शिकार हो गई है।

पुलिस ने कैसे पकड़ा?

नेपाल बॉर्डर लखीमपुरी पर मध्यप्रदेश GRP पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस को अर्चना ने बताया कि सारांश और तेजेंदर सिर्फ उसके दोस्त हैं और उन्होंने किसी गलत काम में उसका साथ नहीं दिया।

Tags:    

Similar News