अनूपपुर में भीषण एक्सीडेंट: स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, 5 की मौत, 5 घायल

अनूपपुर के रेऊंदा गांव में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं। स्कॉर्पियो टक्कर के बाद निर्माणाधीन मकान में घुस गई।

By :  Desk
Updated On 2025-08-11 14:04:00 IST

अनूपपुर हादसा: स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, 5 की मौत

Anuppur Car Accident: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में सोमवार (11 अगस्त) सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। रामनगर थाना क्षेत्र के रेऊंदा गांव में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मारते हुए निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया है।

अनूपपुर जिले के रेऊंदा गांव में यह एक्सीडेंट सोमवार सुबह 10 बजे हुआ है। स्कॉर्पियो सवार कोतमा से बेलिया जा रहे थे। जबकि, बाइक सवार झिरिया टोला से कोतमा की ओर आ रहे थे। बाइक को टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो निर्माणाधीन मकान में घुस गई। गनीमत रही कि मकान में कोई मौजूद नहीं था। 

हादसे में यह इन्होंने गंवाई जान 

  • शुभम पिता राकेश चौधरी, उम्र 19, बेलिया छोट, अनूपपुर
  • राहुल पिता तीरथ केवट, उम्र 19, बेलिया छोट, अनूपपुर
  • सौरभ प्रधान पिता हुकुमचंद प्रधान, उम्र 19, बेलिया छोट, अनूपपुर
  • पुष्पेंद्र घसिया, छौहरी, अनूपपुर
  • अमित चौधरी, बाइक सवार, उड़तान, अनूपपुर

हादसे में यह लोग घायल 

  1. आशीष केवट पिता भोला केवट, उम्र 18, बेलिया छोट, अनूपपुर
  2. अमलेंद्र सिंह, उम्र 20, बेलिया छोट, अनूपपुर
  3. विकास सिंह पिता चरकू सिंह, 20, बेलिया छोट, अनूपपुर
  4. गुड्डा, उम्र 19, बेलिया छोट, अनूपपुर
  5. भेलन उर्फ छोहरी पिता सूरज, उम्र 19, बेलिया छोट, अनूपपुर

पुलिस ने जब्त किए दोनों वाहन 

टीआई कौशिक ने बताया कि स्कॉर्पियो झिरिया टोला के पास अनियंत्रित हो गई, पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर निर्माणाधीन मकान में घुस गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News