शराब शौकीनों को खुशखबरी: 1 सितंबर से इस राज्य में सबसे सस्ती मिलेगी विदेशी शराब
रखंड में 1 सितंबर से नई दरों के अनुसार, प्रीमियम विदेशी ब्रांड्स अब पहले से हजारों रुपए सस्ते मिलेंगे।
झारखंड में 1 सितंबर से नई उत्पाद नीति लागू होगी।
New Liquor Policy: झारखंड में 1 सितंबर से नई उत्पाद नीति लागू होगी, जिसके साथ शराब के दामों में बड़ा बदलाव होगा। सरकार की नई आबकारी नीति के तहत विदेश में बनी विदेशी शराब (Foreign Made Foreign Liquor) की कीमतों में भारी गिरावट आएगी, जबकि भारत में बनी विदेशी शराब (IMFL) और बीयर की कीमत बढ़ा दी गई है।
नई दरों के अनुसार, प्रीमियम विदेशी ब्रांड्स अब पहले से हजारों रुपए सस्ते मिलेंगे। उदाहरण के लिए, रॉयल सैल्यूट की बोतल 20,000 रुपए से घटकर 13,400 रुपए में मिल रही है यानी 6,600 रुपए कम। इसी तरह रॉयल ब्रासक्ला सिंगल मॉल्ट 17,500 रुपए से घटकर 11,900 रुपए, जबकि ग्लेनलिवे 5,400 रुपए से घटकर 4,100 रुपए हो गई है। वाइन की कीमत में भी गिरावट हुई है। जेकब्स क्रीक अब 1,250 रुपए में उपलब्ध है।
दूसरी ओर, भारत में बनी विदेशी शराब के कई ब्रांड महंगे हो गए हैं। ऑफिसर्स च्वाइस और रॉयल स्टैग 670 रुपए से बढ़कर 780 रुपए में मिल रहे हैं। वहीं, ब्लैक डॉग, 100 पाइपर्स और विलियम लॉसन की कीमत में 200-250 रुपए की वृद्धि हुई है। एंटीक्विटी ब्लू और ब्लेंडर्स प्राइड की कीमत भी 150 रुपए तक बढ़ी है।
बीयर और देसी शराब के दामों में भी 20 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। गनीमत यह है कि कुछ ब्रांड्स जैसे ओल्ड मोंक गोल्ड रिजर्व 780 रुपए से घटकर 675 रुपए में मिल रही है।
नई नीति लागू होने के बाद झारखंड में शराब प्रेमियों के लिए यह बदलाव बड़ी खबर है। प्रीमियम ब्रांड्स सस्ते होने से हाई-एंड ग्राहकों को राहत मिली है, जबकि मिड-सेगमेंट शराब के शौकीनों को अब ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।