Jharkhand Saranda Encounter: झारखंड के सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ के इनामी माओवादी ढेर
झारखंड के सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक करोड़ के इनामी माओवादी अनल समेत कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना, सर्च ऑपरेशन जारी।
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़।
Jharkhand Saranda Encounter: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा क्षेत्र से गुरुवार को एक बड़ी सुरक्षा कार्रवाई की खबर सामने आई है। छोटानागरा थाना इलाके के कुंभडीह गांव के आसपास सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच सुबह से ही भीषण मुठभेड़ चल रही है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन में 10 से 12 माओवादियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।
खुफिया इनपुट के बाद शुरू हुआ घेराबंदी अभियान
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सली किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। इसी इनपुट के आधार पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। गुरुवार तड़के इलाके की घेराबंदी की गई, जिसके बाद माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ तेज हो गई।
अनल दस्ते के साथ हुआ आमना-सामना
बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के कुख्यात अनल दस्ते के साथ हुई है। इसी दौरान संगठन के शीर्ष नेता अनल के मारे जाने की सूचना है। अनल पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था और वह लंबे समय से मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची में शामिल था।
कौन था माओवादी कमांडर अनल?
मिली जानकारी के अनुसार, अनल कई नामों से जाना जाता था और संगठन में उसकी अहम भूमिका थी। वह रणनीतिक फैसलों और बड़े हमलों की योजना बनाने में शामिल रहा है। झारखंड, बिहार और आसपास के इलाकों में नक्सली नेटवर्क को मजबूत करने में उसकी बड़ी भूमिका मानी जाती थी।
अब भी जारी है सर्च ऑपरेशन
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जंगल का इलाका दुर्गम होने के कारण ऑपरेशन को बेहद सतर्कता के साथ अंजाम दिया जा रहा है। अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर भेजा गया है ताकि किसी भी नक्सली को भागने का मौका न मिले।
DIG ने की मुठभेड़ की पुष्टि
कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और अभियान पूरा होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। फिलहाल पूरे सारंडा क्षेत्र में हाई अलर्ट लागू कर दिया गया है।