विनेश फोगाट और सोमवीर राठी के घर आईं खुशियां: ओलंपियन पहलवान व कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट बनीं मां, बेटे का वजन कम होने से करना पड़ा ऑपरेशन

हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक और ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट ने दिल्ली में बेटे को जन्म दिया। पहलवान मां के बच्चे का वजन थोड़ा कम होने से ऑपरेशन से डिलीवरी हुई।

Updated On 2025-07-01 15:31:00 IST

हरियाणा की ओलंपियन पहलवान व कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट अपने पति सोमवीर राठी के साथ।

विनेश फोगाट और सोमवीर राठी के घर आईं खुशियां : भारतीय कुश्ती की जानी-मानी ओलंपियन और हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मंगलवार सुबह बेटे को जन्म दिया। सुबह 9 बजे ऑपरेशन के जरिए उनकी डिलीवरी हुई। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे का वजन अपेक्षा से थोड़ा कम था, इसी कारण ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। फिलहाल मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं। विनेश के ससुर राजपाल राठी ने इसकी पुष्टि की है।

सोशल मीडिया पर किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान


 

विनेश फोगाट ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा मार्च 2025 में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की थी। इस पोस्ट में उन्होंने पति सोमवीर राठी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए लिखा था— “ऑवर लव स्टोरी कंटिन्यूज विद अ न्यू चैप्टर।” इस घोषणा के साथ उन्होंने पैर के छोटे निशानों और दिल के इमोजी के माध्यम से एक नया जीवन शुरू होने का संकेत दिया था।

महज एक शादी नहीं, दिल से लिखी गई प्रेम कहानी

चरखी दादरी के बलाली गांव में जन्मीं विनेश फोगाट की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही। 17 वर्ष की उम्र में उन्हें पहली बार पता चला कि जुलाना के बख्ताखेड़ा गांव के पहलवान सोमवीर राठी उन्हें पसंद करते हैं। शुरुआती बातचीत में विनेश थोड़ी झिझकीं, लेकिन सोमवीर की लगातार कोशिशों ने धीरे-धीरे उनके दिल में जगह बना ली। एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब सोमवीर ने गलती से विनेश की मां के नंबर पर कॉल कर दिया और बोले— “पहलवान जी, दोस्ती करनी है।” इसके बाद विनेश ने उन्हें धमकी देते हुए मैसेज किया कि दोबारा कॉल की तो हड्डियां तोड़ दूंगी। पर इसी धमकी के पीछे छुपी थी एक अनकही शुरुआत।

दो साल की खामोशी, हर सुबह की शायरी

इस झिड़की के बावजूद सोमवीर ने हार नहीं मानी। दो साल तक उन्होंने हर सुबह विनेश को एक शायरी भेजी। विनेश मानती हैं कि उन्होंने कभी जवाब नहीं दिया, लेकिन हर सुबह उस शायरी का इंतजार जरूर किया। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और दोस्ती से प्यार तक का सफर तय हुआ।

गोल्ड जीतकर आईं तो एयरपोर्ट पर किया प्रपोज

रेलवे में खेल कोटे से नियुक्ति के दौरान दोनों की मुलाकातें बढ़ीं। कुश्ती के प्रति समान जुनून ने उनके रिश्ते को गहराई दी। साल 2018 में जब विनेश ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर वापसी की तो एयरपोर्ट पर सोमवीर ने उन्हें अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया।

8वां फेरा बेटियों के नाम पर लिया था

14 दिसंबर 2018 को दोनों ने शादी की। परंपरागत 7 फेरों के साथ-साथ इन्होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी खिलाओ’ की प्रतिज्ञा लेते हुए आठवां फेरा भी लिया। इस अनोखी पहल ने उनकी शादी को एक सामाजिक संदेश के रूप में भी यादगार बना दिया।

जीवन के तीन अहम पड़ाव

1. WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चलाया आंदोलन

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक आदि पहलवानों ने जनवरी, 2023 में मोर्चा खोला था। उनके लंबे संघर्ष के बाद ही बृजभूषण के खिलाफ केस दर्ज हो सका था।

2. पेरिस ओलंपिक में डिसक्वालिफाई होने पर लिया था संन्यास

विनेश फोगाट ने अपना वजन कम करके 2024 में पेरिस ओलिंपिक में भाग लिया था। वहां विनेश ने 50 किग्रा वेट कैटेगरी में 6 अगस्त 2024 को 3 मैच खेले थे। लगातार जीत दर्ज कर विनेश फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थीं। जीत के बाद उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला तो उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। इस तरह उनकी मेडल की उम्मीद टूट गई, लेकिन उन्होंने पूरे देश के दिल को जीता। विनेश फोगाट ने 8 अगस्त को कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

3. कुश्ती छोड़ने के बाद कांग्रेस में शामिल हुईं, पहला चुनाव जीता

जब विनेश पेरिस ओलंपिक से लौटी तो उनका विजेता की तरह जोरदार स्वागत किया गया। रोड शो में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा भी उनके साथ रहे। इसके बाद विनेश की मुलाकात राहुल गांधी से हुई और बजरंग पूनिया के साथ उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की। विनेश ने 2024 में अपनी ससुराल जींद के जुलाना से विधानसभा चुनाव लड़ा और वह भाजपा को हराकर विधायक बनीं। विनेश फोगाट ने भाजपा के योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हरा दिया। इस तरह विनेश खिलाड़ी व नेता के बाद अब मां की भूमिका में आगे जीवन की पारी खेलेंगी। 

Tags:    

Similar News