कैथल: कैथल जाखौली में बनेंगे महिला सांस्कृतिक केंद्र, इंडोर जिम, ई-लाइब्रेरी
पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार बोले, पंचायतों में प्रत्येक सुविधा देना सरकार का उद्देश्य, गांवों में जगमग योजना से 24 घंटे दी जा रही बिजली सप्लाई(
पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार।
हरियाणा में कैथल के जाखौली गांव में ई-लाइब्रेरी के साथ महिला सांस्कृतिक केंद्र व इंडोर जिम की सुविधा दी जाएगी। गांव से पानी निकासी की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। अधिकारियों को इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक गांव में हर सुविधा मुहैया करवाना है। जिसके लिए व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है। गांव में या तो एसटीपी प्लांट या फाइव पोंड सिस्टम बनाया जाएगा। विभाग इसकी फिजिबिलिटी चेक करे, जो भी संभव हो, उसे करवाया जाए।
नायब सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किए
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने जाखौली में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश में 6225 ग्राम पंचायतें हैं। सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। जाखौली गांव में पानी की निकासी की समस्या है, इसको लेकर पंचायत विभाग प्लान तैयार करे। गांव में या तो एसटीपी प्लांट या फाइव पोंड सिस्टम बनाया जाएगा। विभाग इसकी फिजिबिलिटी चेक करे, जो भी संभव हो, उसे करवाया जाए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार ने प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं।
जगमग योजना से दी जा रही 24 घंटे बिजली
पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि किसानों के हित में निर्णय लेते हुए प्रदेश सरकार 24 फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है। किसान खेत से अनाज मंडी तक अपने अनाज को अच्छी तरह से लेकर आ जा सके, इसको लेकर भी पंचायत विभाग द्वारा तीन व चार करम के रास्तों को पक्का किया जा रहा है। जगमग योजना के तहत गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। पांच किलोमीटर तक परिधि में बसे डेरों में भी गांव की तर्ज पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।
तालाबों का किया जा रहा सौंदर्यकरण
पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार भविष्य में सभी गांवों में ई लाइब्रेरी खोलने की योजना पर काम कर रही है। महिलाओं के लिए महिला सांस्कृतिक केंद्र खोले जा रहे हैं। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गांव में इंडोर जिम खोले जा रहे हैं। गांवों में तालाबों व श्मशान घाटों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। पहले फेज में 22 तालाबों को लिया गया है। इसके अलावा गांव की फिरनियों पर लाइट लगवाई जा रही हैं, अब तक करीब 904 गांव की फिरनियों पर लाइट लगाई जा चुकी हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।