रोहतक में दिल दहला देने वाली हत्या: महिला के टुकड़े कर हाथ व पेट रेलवे लाइन के पास फेंके, केमिकल से जलाया

हरियाणा के रोहतक में रेलवे लाइन के पास महिला का कटा हाथ व पेट मिलने से सनसनी फैल गई। न केवल महिला को टुकड़ों में काटा गया है बल्कि केमिकल से जलाने की कोशिश हुई।

Updated On 2025-07-24 21:51:00 IST
रोहतक में रेलवे लाइन के पास जांच करती पुलिस टीम व इनसेट में शव को देखने वाला युवक। 

रोहतक में दिल दहला देने वाली हत्या : हरियाणा के रोहतक में एक रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला की हत्या के बाद उसका शव कई टुकड़ों में काटकर रेलवे लाइन के पास फेंक दिया गया। यही नहीं, शरीर के कुछ हिस्सों को मौके पर ही किसी केमिकल से जलाने की भी कोशिश की गई। अब तक शव का केवल एक हाथ और पेट का कुछ हिस्सा बरामद किया गया है, बाकी हिस्सों की तलाश के लिए इलाके को सील कर दिया गया है। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। रेलवे लाइन के समीप पीजीआई क्वार्टर्स के पास से गुजर रहे दो युवकों को तेज जलने की बदबू आई तो उन्होंने पास जाकर देखा। वहां पड़ी हुई चीजों को पहले जानवर का मांस समझा गया, लेकिन नजदीक जाकर पता चला कि वह किसी इंसान का हाथ है। युवकों ने तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचित किया।

केमिकल से जलाने की पुष्टि, हत्या दूसरी जगह

घटनास्थल पर पहुंची जीआरपी थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ कि महिला की हत्या संभवतः किसी अन्य स्थान पर की गई थी और फिर शव के कुछ टुकड़े यहां लाकर फेंके गए। खास बात यह है कि शरीर को जलाने के लिए आग का नहीं, बल्कि केमिकल का इस्तेमाल किया गया है। घटनास्थल पर घास जली हुई पाई गई, जिससे साफ संकेत मिले कि शव के टुकड़ों को यहीं जलाने की कोशिश की गई। FSL विशेषज्ञों की टीम ने मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं, जिनमें केमिकल के अवशेष और जलने के निशान शामिल हैं। जांचकर्ताओं का कहना है कि शव के हिस्सों को काफी बारीकी से जलाया गया है ताकि पहचान न हो सके।

जलने की बदबू आने से पास गया युवक

एकता कॉलोनी निवासी राहुल और उसका साथी जब साइट पर पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर हैरान रह गए। राहुल ने बताया कि पहले बदबू आई, फिर मांस जैसा कुछ दिखा। जब पास जाकर देखा तो समझ आया कि वह इंसानी हाथ है। हमने तुरंत पुलिस को कॉल किया, क्योंकि नजारा इतना डरावना था कि खुद को संभालना मुश्किल हो रहा था।

बाकी शव की तलाश के लिए इलाके को सील किया

जीआरपी थाना प्रभारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि अभी केवल एक हाथ और पेट का हिस्सा मिला है। बाकी शरीर की खोज के लिए फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। चूंकि रात में घनी झाड़ियां और अंधेरा खोज में बाधा बन रहे हैं, इसलिए सर्च अभियान सुबह शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमें बनाई गई हैं जो आसपास के इलाकों की छानबीन करेंगी।

आसपास सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू

फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है। न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि उसकी हत्या किस कारण से की गई। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। शव के जो हिस्से बरामद हुए हैं, उन्हें पोस्टमार्टम के लिए डेडहाउस भिजवा दिया गया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है, जिससे किसी संदिग्ध की पहचान हो सके।

Tags:    

Similar News