हरियाणा सरकार की नई पहल: देश के वीर जवान स्वतंत्रता दिवस पर फहराएंगे सरकारी स्कूलों में तिरंगा
हरियाणा के फतेहाबाद में सरकारी स्कूलों में देश के वीर जवान स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराएंगे। यह न केवल भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाएगा बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा भी बनेगा।
फतेहाबाद के पूर्व वीर सैनिक सरकारी स्कूल में फहराएंगे तिरंगा।
हरियाणा सरकार की नई पहल : हरियाणा के शिक्षा विभाग ने इस स्वतंत्रता दिवस पर प्रेरणादायक कदम उठाया है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व सैनिक ध्वजारोहण करते हुए अपनी बहादुरी व सेना के जज्बे के किस्से सुनाएंगे। इस फैसले पर अमल करते हुए फतेहाबाद के भट्टूकलां में भी पूर्व सैनिकों को आमंत्रित किया गया है। स्वतंत्रता दिवस 2025 पर गांव के तीन जांबाज सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा, जो न केवल युद्धभूमि में अपने साहस का परिचय दे चुके हैं, बल्कि आज भी अपने अनुशासन और प्रेरणा से नई पीढ़ी को देशसेवा के लिए जागरूक कर रहे हैं।
कैप्टन बनवारी लाल सांई ने 3 बड़े युद्ध लड़े
कैप्टन बनवारी लाल सांई जो 1962 के भारत-चीन युद्ध, 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में अपनी बहादुरी का लोहा मनवा चुके हैं। वे आज भी गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। युद्धकाल में न केवल उन्होंने मोर्चों पर डटकर दुश्मनों का सामना किया, बल्कि रणनीतिक स्तर पर भी सेना को मार्गदर्शन प्रदान किया। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कैप्टन सांई राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भट्टू कलां में ध्वजारोहण करेंगे और छात्रों को देशभक्ति का संदेश देंगे।
हवलदार जयप्रकाश हुए थे रक्षा पदक से सम्मानित
सेना में अपने लंबे और निष्ठावान सेवाकाल के दौरान हवलदार जयप्रकाश सांई ने देश की सुरक्षा में कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्हें उनकी सेवाओं के लिए कई प्रतिष्ठित सैन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। 1965 के भारत-पाक युद्ध में अद्वितीय साहस के लिए इन्हें रक्षा पदक मिला। दीर्घकालीन और निष्ठावान सेवा हेतु सैन्य सेवा पदक, 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में सहभागिता पर पूर्वी स्टार मेडल तथा युद्धकालीन योगदान के लिए संग्राम मेडल देकर इन्हें सम्मानित किया जा चुका है। इस 15 अगस्त को हवलदार जयप्रकाश सांई राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, भट्टूकलां में ध्वजारोहण करेंगे, यह पूरे गांव के लिए गर्व का क्षण होगा।
ड्रिल इंस्ट्रक्टर रामकुमार मेहला कई युद्धों के साक्षी
भट्टू कलां के एक और वीर सपूत, सेवानिवृत्त ड्रिल इंस्ट्रक्टर रामकुमार मेहला, तीनों प्रमुख युद्धों के अनुभवी योद्धा हैं। वे भारतीय सेना में अनुशासन, प्रशिक्षण और कर्तव्यपरायणता की मिसाल रहे हैं। सेवानिवृत्ति के बाद भी उनका समय के प्रति अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का जज्बा गांव के युवाओं को निरंतर प्रेरित करता है। इस स्वतंत्रता दिवस पर वे राजकीय उच्च विद्यालय, भट्टू मंडी में ध्वजारोहण करेंगे।