Yogesh weds Tamanna: जींद के कारोबारी की बेटी बनेगी विधायक के घर की बहु
जींद की लक्ष्य डेयरी के मालिक की बेटी तमन्ना की शादी गुरुग्राम में एक नवंबर को लोहारू के विधायक राजबीर फरटिया के बेटे योगेश के साथ होगी।
टीका रस्म व इंनसेट में योगेश और तमन्ना।
हरियाणा में जींद के डेयरी कारोबारी बलजीत रेढ़ू व भिवानी में लोहारू के विधायक रघुबीर फरटिया का परिवार अब आपस में रिश्तेदार होंगे। बलजीत रेढ़ू ने इंगलैंड में पढ़ी अपनी बेटी तमन्ना का रिश्ता लोहारू से कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के बेटे योगेश के साथ किया है। 30 अक्टूबर को आयोजित लग्न कार्यक्रम लोहारू मंडी में आयोजित किया गया। जिसमें आम व खास के साथ हजारों लोगों की उपस्थिति में विधायक ने टीका रस्म में नारियल व एक रुपया स्वीकार कर समाज को बिना दहेज शादी का संदेश दिया। शादी की बाकी रस्में एक नवंबर को गुरुग्राम में संपन्न होंगी।
पांच एकड़ में बना था पंडाल
30 अक्टूबर को लोहारू मंडी में हुए टीका कार्यक्रम का पंडाल पांच एकड़ में लगाया गया था। जिसमें 80 से 90 हजार लोगों के रहने व खाने की व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा के लिए 700 से अधिक गार्ड तैनात किए गए थे। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस विधायक बीबी बतरा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा व भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह के बेटे मोहित के अलावा स्पीकर हरविंद्र कल्याण विशेष रूप से शामिल हुए। विधायक ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस व सभी 90 विधायकों के साथ कांग्रेस व भाजपा नेताओं को विवाह कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। खास बात यह रही कि टीका कार्यक्रम में पहुंचे नेताओं व प्रमुख लोगों का विधायक ने खुद स्वागत किया।
पारिवारिक कारोबार संभाल रहे दोनों
तमन्ना व योगेश फिलहाल अपना पारिवारिक कारोबार संभाल रहे हैं। इंग्लैंड से इकॉनॉमिक्स की पढ़ाई पूरी करके लौटी तमन्ना बिजनेस में पिता का सहयोग करते हुए लक्ष्य स्वीट्स एवं लक्ष्य होटल का कारोबार संभाल रही है। इसी प्रकार से योगेश रोड कंस्ट्रक्शन का कोर्स करने के बाद फरटिया अपनी कंस्ट्रक्शन कंपनी संभालते हैं। दोनों परिवार बान-हल्दी से लेकर सभी रस्मों का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सिंगर-परफॉर्मर बुलाए जा रहे हैं। संगीत की रिहर्सल करने के साथ कोरियोग्राफर की मदद ली जा रही है।
भाजपा के बड़े चेहरे को हराया
कांग्रेस ने लोहारू में 2024 के चुनाव में भाजपा का बड़ा चेहरे माने जाने वाले तत्कालीन कृषि मंत्री जेपी दलाल के सामने राजबीर फरटिया को मैदान में उतारा था। पूरे चुनाव के दौरान जेपी दलाल की स्थिति मजबूत मानी जा रही थी, परंतु अंत में नए चेहरे राजबीर फरटिया जेपी दलाल को हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचने में सफल रहे थे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।