नूंह में सरपंच चुनाव के बाद बवाल: जश्न के दौरान पूर्व मंत्री की बग्गी पर पथराव, दो लोग हिरासत में

जीते हुए सरपंच के समर्थकों ने हारे हुए प्रत्याशी के घर के सामने ढोल-नगाड़े बजाए। आतिशबाजी करने पर विरोधी पक्ष ने पथराव कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिलाएं भी पथराव करती दिख रही हैं।

Updated On 2025-06-18 11:45:00 IST

छत से पथराव करते लोग। 

हरियाणा के नूंह जिले के तावडू थानाक्षेत्र के गांव चीला में सरपंच चुनाव की जीत का जश्न विवादों में घिर गया। नवनिर्वाचित सरपंच के समर्थकों द्वारा चुनाव हारे प्रत्याशी के घर के सामने ढोल-नगाड़े बजाने और आतिशबाजी करने से नाराज होकर विरोधी पक्ष ने पथराव कर दिया। घटना के समय पूर्व राज्य मंत्री संजय सिंह भी मौके पर मौजूद थे, हालांकि उन्होंने दावा किया कि यह घटना उनके वहां से जाने के बाद हुई। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है।

जश्न बना विवाद की वजह

उपचुनाव जीतने के बाद चीला सरपंच प्रतिनिधि खालिद के घर पूर्व वन, पर्यावरण एवं खेल राज्य मंत्री कुंवर संजय सिंह बधाई देने पहुंचे थे। जैसे ही पूर्व मंत्री वहां से निकले, जीत की खुशी में सरपंच प्रतिनिधि और उनकी टीम ने हारने वाले प्रत्याशी के घर के सामने जमकर आतिशबाजी की, ढोल नगाड़े बजाए और तेज म्यूजिक सिस्टम चलाया। इसके साथ ही, पूर्व मंत्री कुंवर संजय सिंह को बग्गी में बिठाकर विजय जुलूस भी निकाला गया। इसी दौरान, जीतने वाले पक्ष के किसी समर्थक द्वारा की गई कथित टिप्पणी ने माहौल को और गर्मा दिया।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सदर थाना प्रभारी जितेंद्र यादव और डीएसपी देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। यह उल्लेखनीय है कि शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद इस गांव की सरपंच निश्वा को निलंबित कर दिया गया था, जिसके कारण सरपंच का यह उपचुनाव हुआ। उपचुनाव में खालिद हुसैन की बेटी मुमताज ने 341 वोटों से जीत हासिल की है। खालिद हुसैन ने अपनी बेटी की जीत की खुशी में अपने घर एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें पूर्व मंत्री संजय सिंह को भी आमंत्रित किया गया था।

पूर्व मंत्री को बग्गी में लेकर निकले समर्थक, फिर हुआ पथराव

संजय सिंह को उनके घर तक ले जाने के लिए खालिद हुसैन ने एक घोड़ा बग्गी की व्यवस्था कर रखी थी। बताया जा रहा है कि जब पूर्व मंत्री को ढोल-बाजे के साथ बग्गी पर बैठाकर ले जाया जा रहा था, तभी दोनों पक्षों के लोगों में विवाद बढ़ गया। इस जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव कर दिया गया। गनीमत यह रही कि समय रहते पूर्व मंत्री संजय सिंह, नवनिर्वाचित सरपंच मुमताज और उनके पिता खालिद हुसैन मौके से सुरक्षित बच निकले। हालांकि इस हमले में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। कार्यक्रम पुलिस की मौजूदगी में पूरा करवाया गया और पुलिस को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

घर की छत से महिलाओं ने भी बरसाए पत्थर

पूर्व मंत्री संजय सिंह की बग्गी जैसे ही चीला गांव की एक गली से निकली, रास्ते में एक घर की पहली मंजिल पर खड़े लोगों ने उनके जुलूस पर पथराव करना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पथराव करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। यह दृश्य बताता है कि विवाद कितना गहरा गया था और दोनों पक्षों के बीच तनाव कितना अधिक था।

पूर्व मंत्री संजय सिंह बोले - मेरे पीछे हुआ होगा पथराव

पूर्व मंत्री संजय सिंह, जो 2019 में भाजपा की टिकट पर सोहना से विधायक बने थे और बाद में नायब सिंह सैनी के मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे, ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नूंह जिले का तावडू, सोहना विधानसभा का ही हिस्सा है। संजय सिंह ने कहा, "मेरे समर्थक ने बेटी के सरपंच बनने पर कार्यक्रम का आयोजन किया था। मैं आयोजन में पहुंचा था, लेकिन मेरे सामने कहासुनी की घटना हुई थी। मेरे जाने के बाद ही शायद पथराव हुआ होगा।" उनके इस बयान से स्पष्ट होता है कि वे सीधे तौर पर पथराव के दौरान मौजूद नहीं थे, लेकिन स्थिति की गंभीरता से अवगत थे। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रही है। 

Tags:    

Similar News