सोनीपत में बिजली संकट: सरस्वती विहार और मयूर विहार के लोगों ने पावर हाउस घेरा
एसडीओ ने पांच दिन में नया ट्रांसफार्मर लगाने और तार बदलने का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया। हालांकि, जिला पार्षद ने चेतावनी दी है कि यदि समाधान नहीं हुआ तो पावर हाउस पर ताला लगा दिया जाएगा और बिजली बिल का बहिष्कार किया जाएगा।
सोनीपत के सरस्वती विहार व मयूर विहार गली के लोग बिजली समस्या को लेकर धरने पर बैठे।
हरियाणा के सोनीपत में बिजली की समस्या को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। सरस्वती विहार और मयूर विहार कॉलोनियों के निवासी, क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती, कम वोल्टेज और बार-बार तार जलने की समस्या से त्रस्त होकर सड़कों पर उतर आए। बुधवार को जिला पार्षद संजय बड़वासनिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग गढ़ी ब्राह्मण पावर हाउस के सामने धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी नाराजगी जाहिर की।
लंबे समय से परेशान हैं लोग
जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए बताया कि सरस्वती विहार और मयूर विहार गली के निवासियों को पिछले कई हफ्तों से बिजली की गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इलाके में वोल्टेज की समस्या इतनी विकट है कि घरों के बिजली के तार बार-बार जल जाते हैं। इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
बड़वासनिया ने आरोप लगाया कि करीब 20 दिन पहले विभाग ने क्षेत्र में नया ट्रांसफार्मर लगाने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कम वोल्टेज और बार-बार बिजली जाने के कारण लोगों के घरों में रखे फ्रिज, कूलर, एसी जैसे महंगे बिजली के उपकरण जल चुके हैं, जिससे निवासियों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। गर्मी के इस मौसम में बिजली की ऐसी हालत ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।
पांच दिन का अल्टीमेटम
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के एसडीओ प्रदीप खोखर धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। एसडीओ खोखर ने बताया कि आगामी पांच दिनों के भीतर क्षेत्र में एक नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा और जले हुए बिजली के तारों को तत्काल बदला जाएगा ताकि बिजली आपूर्ति सामान्य हो सके। एसडीओ के इस आश्वासन के बाद, प्रदर्शनकारियों ने फिलहाल अपना धरना अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है।
पांच दिन में समाधान नहीं तो पावर हाउस पर लगेगा ताला
जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने बिजली विभाग को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि आगामी पांच दिनों के भीतर उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो कॉलोनीवासी मजबूरन पावर हाउस पर ताला लगा देंगे। इसके साथ ही, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर बिजली संकट जारी रहा तो क्षेत्र के सभी कॉलोनीवासी बिजली बिल का बहिष्कार करेंगे और कोई भी बिल जमा नहीं करेगा। इस विरोध प्रदर्शन में जोगिंदर मलिक, सतीश टिंकू, प्रदीप, संदीप, राजेश, कुलदीप, सुरेश, नरेंद्र, महावीर और रविंद्र सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे। सभी ने एकजुट होकर बिजली विभाग से जल्द समाधान की मांग की।