Ganna Kisan Mela 2025: सोनीपत में 10 फरवरी को गन्ना किसान मेले का आयोजन, प्रोडक्शन कम होने की वजह से लिया गया फैसला

Kisan Mela: सोनीपत जिले के चीनी मिल में 10 फरवरी को गन्ना किसान मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में करीब 500 से ज्यादा किसान शामिल होंगे। कृषि उपनिदेशक डॉ. पवन शर्मा ने आयोजन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

Updated On 2025-01-30 13:39:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Sugarcane Farmers Fair: हरियाणा में सरकार गन्ने के उत्पादन को बढ़ावा देने की कोशिश में लगी हुई है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से अगले महीने 10 फरवरी को गन्ना किसान मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले के आयोजन का उद्देश्य किसानों को जागरूक करना है। बता दें कि बुधवार को सोनीपत कृषि उपनिदेशक कार्यालय में मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक हुई है। इस बैठक में कृषि उपनिदेशक डॉ. पवन शर्मा ने आयोजन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

सोनीपत के चीनी मिल में होगा आयोजन

गन्ना किसान मेले के आयोजन 10 फरवरी को सोनीपत के सहकारी चीनी मिल में किया जाएगा। इस मेले में करीब 500 से ज्यादा गन्ना उत्पादक किसान शामिल हो सकते हैं। इस आयोजन में सीसीएस एचएयू क्षेत्रीय अनुसंधान स्टेशन, उचानी से गन्ना विशेषज्ञ भी भाग लेंगे, जो कि किसानों को गन्ने की नई किस्मों के बारे में जानकारी देंगे। इसके अलावा वह गन्ने की फसल में होने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों की रोकथाम के लिए उपाय भी बताएंगे, जिससे कि फसल खराब न हो। बता दें कि हरियाणा में गन्ने का रेट अन्य राज्यों के मुकाबले काफी बेहतर है। जिले में गांव आहुलाना व सोनीपत में सहकारी चीनी मिल हैं, लेकिन उसके बाद भी गन्ना उगाने का क्षेत्र कम होता जा रहा है।

पिछली बार से कम हुई गन्ने की बुआई

सोनीपत की सहकारी चीनी मिल क्षेत्र के 13032 एकड़ में गन्ना उगाया गया है, जो कि पिछले साल से 600 एकड़ कम गन्ने की बुआई की गई थी। इसके अलावा जिले के दूसरे गांव आहुलाना स्थित देवीलाल सहकारी चीनी मिल क्षेत्र में इस बार 8800 एकड़ में गन्ने की फसल की बुआई की गई है, जबकि पिछले साल 14500 एकड़ में बुआई की गई थी। गन्ने के उत्पादन को ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग की ओर से गन्ना किसान मेला का आयोजन करने का फैसला किया गया है। इससे किसान ज्यादा गन्ना का उत्पादन करके अधिक पैसे कमा पाएंगे।

ये भी पढ़ें: Ola टैक्सी ड्राइवर का अपहरण: नोएडा के लिए बुक हुई कार सोनीपत में मिली, पुलिस को गाड़ी में मिले खून के धब्बे, जांच शुरू

Similar News