Sonipat Road Accident: सोनीपत में रोडवेज बस ने व्यक्ति कुचला, 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

Sonipat Road Accident: सोनीपत में आज हरियाणा रोडवेज की बस ने व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक युवक को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है

Updated On 2025-02-01 18:50:00 IST
राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए।

Sonipat Road Accident: सोनीपत में आज यानी 1 फरवरी शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के वक्त युवक रोड क्रॉस कर रहा था। उस दौरान तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस ने व्यक्ति को कुचल दिया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के वक्त उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने परिजन की शिकायत पर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुआ हादसा ?

मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले राजाराम के तौर पर हुई है। राजाराम फैक्ट्री में काम करते थे। पिछले 15 सालों से राजाराम बहालगढ़ में किराए के मकान में रहते थे। पुलिस पूछताछ में पता लगा है कि आज राजाराम अपनी पत्नी बेबी के साथ काम पर जाने के लिए बहालगढ़ पुल के पास NH-44 दिल्ली की तरफ जाने वाली सड़क पार कर रहे थे। उल दौरान हरियाणा रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसकी वजह से राजाराम गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उनकी पत्नी को मामूली चोटें आई हैं।जिसके बाद व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Also Read: जींद में धुंध के कारण सड़क हादसा, दो बसों के बीच जोरदार टक्कर, 10 यात्री घायल, इन जिलों में भी हुए हादसे

तीन बच्चों का पिता था मृतक

मृतक पत्नी बेबी का कहना है कि चालक की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। बेबी का कहना है कि उनके तीन बच्चे हैं। घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। बेबी का कहना है कि मजदूरी करके परिवार का गुजारा करती हैं। मृतक की पत्नी बेबी की शिकायत पर थाना बहालगढ़ में पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 281, 106 BNS में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच ASI संदीप को सौंपी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Also Read: सड़क हादसे में दो चचेरे भाईयों की दर्दनाक मौत, बहन से मिलने जा रहे थे ससुराल

Similar News