Sonipat Murder Case: सोनीपत में पूर्व दामाद ने की थी सास की हत्या, सिर काटकर अपने साथ ले गया था आरोपी

हरियाणा के सोनीपत में महिला की सिर कटी लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि महिला के पूर्व दामाद ने उसकी हत्या की थी और फिर उसके सिर को काटकर अपने साथ ले गया था।

Updated On 2024-12-15 14:08:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Sonipat Murder Case: हरियाणा के सोनीपत में महिला की सिर कटी लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने महिला के सिर को बरामद कर लिया है। जिसके बाद रविवार को उसका नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि महिला के पूर्व दामाद ने ही उसकी हत्या की थी और उसका सिर काटकर अपने साथ ले गया था। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

दरअसल,13 सितंबर को सुबह पुलिस को ऑटो मार्केट के पास झाड़ियों में एक महिला का शव बिना सिर के मिला था। आरोप है कि पूर्व दामाद ने महिला की हत्या की थी और उसका सिर और हाथ की अंगुलिया भी काट दी थी। इसके बाद आरोपी महिला के सिर को थैले में डालकर अपने साथ ले गया था। हालांकि, पुलिस ने महिला के सिर की तलाश के लिए 3 किलोमीटर क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया था। लेकिन, उसका सिर कहीं नहीं मिला था।

शुरुआत में पुलिस मान रही थी कि सिर को काट कर आसपास ही फेंका गया होगा या फिर कोई कुत्ता या कोई अन्य जानवर उसे उठाकर ले गया होगा। हालांकि,अब महिला का सिर उसके पूर्व दामाद और उसकी बेटी की पूर्व पति के घर पर थैले में रखा मिला है।

ये भी पढ़ें- Honey Trap: अश्लील वीडियो और डेटिंग ऐप के जाल में फंसे 25 लोग, नोएडा में 30 लाख की ठगी करने वाला हनी ट्रैप गिरोह गिरफ्तार

इस वजह से महिला से नाराज था पूर्व दामाद

बताया जा रहा है कि मृतक महिला चवन्नी देवी (45) की बेटी ने घर से भाग कर नानूराम उर्फ लालू मुखिया से लव मैरिज की थी। इसके बाद उसने अपने पहले पति को छोड़ दिया और फिर भागकर सुधीर के साथ दूसरी शादी शादी कर ली। ऐसे में लालू मुखिया लड़की की मां और उसके परिवार पर दबाव बना रहा था कि उसकी पत्नी को वापस लाएं। आरोप है कि इसी रंजिश में उसने अपनी सांस की हत्या कर दी।

बैग में कपड़े की बजाय निकला कटा हुआ सिर

आरोप है कि शनिवार को नानूराम उर्फ लालू मुखिया ने अपनी पत्नी के दूसरे पति सुधीर को फोन मिलाया और कहा कि उसके पास एक बैग है, जिसमें उसकी पत्नी के कपड़े रखे हैं। ऐसे में तुम मेरे कमरे पर आओ और वो बैग ले जाओ। इसके बाद महिला का पति सुधीर शाम को दावत राइस मिल के पास से बैग ले गया।

आरोप है कि जब उसने थैले को खोलकर देखा तो उसमें चवन्नी देवी का कटा हुआ सिर था। इसके बाद वह घबरा गया और उसने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिर को कब्जे में लिया और सुधीर और घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- Atul Subhash S+cide Case: एआई इंजीनियर की पत्नी निकिता, सास समेत 3 गिरफ्तार, खुदकुशी के लिए उकसाने का है आरोप

 

Similar News