दूसरे दिन फिर हत्या से दहला सोनीपत : कोर्ट में पेशी के बाद लौट रहे हिस्ट्रीशीटर की ढाबे पर गोलियां मारकर हत्या, एक साथी घायल

सोनीपत के बहालगढ़ थाना क्षेत्र में ढाबे पर रुके हिस्ट्रीशीटर की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। वारदात में मृतक बदमाश का दोस्त भी गोली लगने से घायल हो गया।

Updated On 2025-02-27 21:05:00 IST
सोनीपत में ढाबे पर हत्या के मामले की जांच करती पुलिस।

crime city sonipat : सोनीपत के बहालगढ़ थाना क्षेत्र में ढाबे पर रुके हिस्ट्रीशीटर की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी। वारदात में मृतक बदमाश का दोस्त भी गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। दोनों को नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल खानपुर रेफर कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीमों ने वारदात स्थल से नमूने एकत्रित किए। 

दिल्ली कोर्ट में पेशी के बाद लौटा था

जानकारी मिली है कि मृतक दीपक उम्रकैद की सजा काट रहा था। वह दिल्ली कोर्ट में पेशी के बाद वापस लौट रहा था। पुलिस की गठित अलग-अलग टीमें बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। 

गुहणा गांव का रहने वाला था दीपक
मृतक दीपक का फाइल फोटो। 

मिली जानकारी के अनुसार गांव गुहणा का रहने वाला दीपक (37) अपने साथी मुरथल के रहने वाले मंदीप के साथ एक मुकदमे में पेशी के लिए दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में गया था। शाम के समय दोनों वापस लौट रहे थे तो कुमासपुर के पास स्थित वीर ढाबे पर रुका था। इसी दौरान गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। ढाबे पर मौजूद लोगों ने इधर-उधर भागकर खुद को बचाया। वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद एसीपी अजीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां दीपक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि मनदीप को प्राथमिक उपचार के बाद महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

आरोपियों को पकड़ने के लिए बनाईं टीमें

एसीपी अजीत सिंह ने बताया कि ढाबे पर गोलियां मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी। वारदात स्थल से नमूने एकत्रित किए गए हैं। शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। हमलावरों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है। जल्द से जल्द बदमाशों का पता लगाकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एक दिन पहले ही अखाड़ा संचालक की हुई थी हत्या

गांव कुंडल में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित कुश्ती दंगल के बीच बाइक पर पहुंचे दो हमलावर सोहटी धाम के अखाड़ा संचालक राकेश राणा की गोली मारकर हत्या करने के बाद भाग निकले थे। पुलिस आरोपियों का सुराग लगा रही है।

यह भी पढ़ें : दंगल में खूनखराबा : हजार लोगों के बीच दंगल में दो बदमाशों ने गोलियां मार अखाड़ा संचालक की हत्या की, हथियार लहराते हुए भागे

Similar News