Haryana Board Exam: कार में बैठकर बन रही थी पर्चियां, फ्लाइंग टीम ने छापा मारकर 2 को पकड़ा

Haryana Board Exam 2025: हरियाणा के सोनीपत में 12वीं के हिंदी पेपर में नकल करते हुए दो लोगों को पकड़ा गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Updated On 2025-03-27 10:37:00 IST
सोनीपत में नकल के लिए पर्ची बना रहे दो लोगों को फ्लाइंग टीम ने पकड़ा।

Cheating In 12th Board Exam: हरियाणा में 12वीं के बोर्ड की परीक्षा चल रही है। बुधवार (26) मार्च को 12वीं बोर्ड के छात्रों के हिंदी का एग्जाम हुआ। इस दौरान एक बार फिर से सोनीपत में नकल करने का मामला सामने आया है। फ्लाइंग टीम ने छापेमारी करके एग्जाम सेंटर के बाहर कार में बैठकर पर्ची बना रहे दो लोगों को पकड़ा है। इसमें एक युवती भी शामिल है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, आज का एग्जाम खत्म हो गया है, जिसके बाद सभी छात्र एग्जाम सेंटर से भी बाहर निकल गए हैं।

सेंटो कार में बैठकर बना रहे थे पर्ची

दरअसल, आज यानी बुधवार को 12वीं के हिंदी का एग्जाम था। सोनीपत जिले के गोहाना के चिडाना गांव में स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा चल रही थी। सेंटर के बाहर करीब 100 मीटर की दूरी पर एक सेंट्रो कार में बैठकर एक शख्स और युवती पर्चियां बना रहे थे। इस दौरान बोर्ड की फ्लाइंग टीम ने मौके पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में टीम ने कार के अंदर पर्चियां बना रहे एक व्यक्ति और युवती को काबू किया।

जानकारी के मुताबिक, उनके पास से कुछ नकल की पर्चियां और आंसर गाइड पाई गई है। इसके अलावा मोबाइल फोन में हाथ से लिखे हुए क्वेश्चन के साथ एग्जाम सामग्री मिली है। फ्लाइंग टीम ने सभी सामग्रियों को कब्जे में ले लिया है। वहीं, पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

29 मार्च को खत्म होगी 12वीं की परीक्षा

बता दें कि हरियाणा में 10वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षा 19 मार्च को ही समाप्त हो चुकी है। जबकि 12वीं की परीक्षा 29 मार्च को खत्म होगी। वहीं, 15 मई तक बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं। इसकी जानकारी शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. पवन कुमार ने काफी पहली ही दी थी। उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल से मार्किंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसके लिए सेंटर भी बना दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि रिजल्ट घोषित करने में कम से कम 45 दिनों का समय लग जाएगा।

ये भी पढ़ें: 12वीं बोर्ड एग्जाम में नकल: सरपंच के भांजे लिए युवकों समेत परिजन ने बनाई पर्चियां, फ्लाइंग टीम ने दबोचा

Similar News