सोनीपत में युवक की पीट-पीटकर हत्या: बाइक और कार में सवार होकर आए थे हमलावर, मूसा पर दर्ज थे कई केस

Sonipat Murder Case: सोनीपत में बीती रात 28 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Updated On 2024-10-28 13:12:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Sonipat Murder Case: सोनीपत में गोहाना के गांव खानपुर कलां में रविवार की रात को शामड़ी रोड के पास बैठे युवक की हमलावरों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। हमलावर बाइक और कार में सवार होकर आए थे। युवक को बुरी तरह घायल कर हमलावर भाग गए। परिजन युवक को बेसुध अवस्था में खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे  मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमलावरों ने पीटकर की हत्या

जानकारी के मुताबिक, गांव खानपुर कलां निवासी मोनू उर्फ मूसा (28) रविवार रात को गांव के राजकीय विद्यालय के पास गया था। तभी बाइक व कार में सवार होकर आए हमलावरों ने आते ही मोनू पर हमला कर दिया। हमलावर उसे बुरी तरह से पीटते रहे। जब मोनू बेसुध होकर जमीन पर गिर गया तो हमलावर भाग गए। झगड़े का शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को हादसे के बारे में बताया गया। बेसुध मोनू उर्फ मूसा को गांव खानपुर कलां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मूसा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Also Read: गोहाना में युवक की हत्या, हमलावरों ने कहासुनी की रंजिश में डंडों से पीट पीट कर दिया वारदात को अंजाम

हत्या समेत अन्य मामलों में नामजद रहा है मूसा

हमलावरों का शिकार हुआ मोनू उर्फ मूसा हत्या समेत अन्य मामलों में नामजद रहा है। उसके खिलाफ जनवरी, 2020 में गांव में हुई हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें उसे गिरफ्तार किया गया था। पुलिस कई पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Similar News