सोनीपत में कांवड़ शिविर के पास हादसा: कांवड़ियों की सेवा करने गई 9 वर्षीय शिवभक्त बच्ची को फॉर्च्यूनर ने कुचला

हरियाणा के सोनीपत में कांवड़ियों की सेवा करने शिविर में गई बच्ची को वहां फॉर्च्यूनर सवार एक लापरवाह चालक ने कुचल दिया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

Updated On 2025-07-19 12:14:00 IST
सोनीपत में सड़क हादसे में जान गंवाने वाली बच्ची चारू। 

सोनीपत में कांवड़ शिविर के पास हादसा : सोनीपत जिले के आनंदपुर झरोठ गांव के नजदीक गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 9 साल की बच्ची की जान चली गई। बच्ची अपने पिता के साथ कांवड़ शिविर में सेवा कार्य में जुटी थी और इसी दौरान सड़क पार करते वक्त एक बेकाबू फॉर्च्यूनर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। मृतक बच्ची की पहचान चारू के रूप में हुई है, जो अपने पिता दीपक के साथ शिविर स्थल पर मौजूद थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चारू जैसे ही सड़क के दूसरी ओर जा रही थी, तभी तेज रफ्तार से आ रही फॉर्च्यूनर ने पीछे से उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने आरोपी चालक को पकड़ा

घटना की जानकारी मिलते ही सैंकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। लोगों का कहना है कि फॉर्च्यूनर की गति अत्यधिक तेज थी और चालक ने बचाव के लिए कोई प्रयास नहीं किया। गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन चालक को पकड़कर तुरंत पुलिस को सौंप दिया। वहीं फॉर्च्यूनर को भी जब्त कर लिया गया है। ग्रामीणों ने इस घटना को लापरवाही का परिणाम बताते हुए प्रशासन से मांग की है कि गांवों में चलने वाले तेज रफ्तार वाहनों पर प्रतिबंध लगे और ऐसे हादसों को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। परिजनों और ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी चालक को कठोरतम सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई मासूम ऐसी दुर्घटना का शिकार न हो।

पुलिस ने दर्ज किया केस, पोस्टमार्टम करवाया

खरखौदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने फॉर्च्यूनर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा गया, जहां आवश्यक प्रक्रिया के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। गांव में चारू की मौत से गम का माहौल है और लोग अब भी हादसे के सदमे में हैं।

Tags:    

Similar News