कानपुर-बरेली की आंच हरियाणा तक पहुंची: सोनीपत में लिखे 'आई लव मोहम्मद' और 'लव जिहाद' के भड़काऊ नारे

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तनाव रोकने के लिए नारों पर पेंट करवाकर उन्हें मिटा दिया। इस घटना से नाराज हिंदू संगठनों के लोग पार्क में जुटे और उन्होंने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Updated On 2025-10-01 16:26:00 IST

सोनीपत में पार्क में भड़काऊ नारे लिखे जाने के बाद पहुंचे लोग।

हरियाणा के सोनीपत में बुधवार को कुछ शरारती तत्वों ने धार्मिक और सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की गंभीर कोशिश की। मुरथल रोड पर स्थित श्रीराम पार्क में सुबह मॉर्निंग वॉक पर आए लोगों ने झूलों और दीवारों पर आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे लिखे हुए देखे। इन नारों में स्पष्ट रूप से 'आई लव मोहम्मद', 'लव जिहाद' और अरबी भाषा में '786' जैसे विवादास्पद स्लोगन शामिल थे।

सुबह सैर करने आए लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस की टीमें तुरंत पार्क पहुंचीं और किसी भी तरह के तनाव को रोकने के लिए नारों के ऊपर तत्काल पेंट करवाकर उन्हें मिटा दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन से जुड़े लोग भी बड़ी संख्या में पार्क में जमा हो गए। फिलहाल, पार्क में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

माली ने दी पहली सूचना

पार्क के माली नरेंद्र ने इस घटना के बारे में पहली जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह रोजाना सुबह 5:30 बजे पार्क की सफाई शुरू करते हैं। बुधवार सुबह करीब 6 बजे उन्होंने देखा कि पार्क के झूलों पर 'आई लव मोहम्मद', 'लव जिहाद' जैसे स्लोगन बड़े-बड़े अक्षरों में लिखे हुए थे। माली रात में पार्क में बने कमरे में रहते हैं, इसलिए उन्हें पता नहीं चल सका कि ये नारे कब और किसने लिखे। उन्होंने तुरंत पार्क में मौजूद एडवोकेट रामधन और अन्य लोगों को इसके बारे में सूचित किया।

नवरात्रि और दशहरे पर षड्यंत्र का आरोप

इस घटना को लेकर हिंदू संगठन 'रक्षक' के प्रमुख मनजीत और नेता नरेश राठौड़ ने सदर थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने कहा कि झूलों पर उर्दू भाषा और 'लव जिहाद' जैसे नारे लिखे जाने का वीडियो देखा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कृत्य नवरात्रि के आखिरी दिन और दशहरे के पावन त्योहार पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और सामाजिक सौहार्द को खराब करने का सुनियोजित षड्यंत्र है। हिंदू संगठनों ने पुलिस से मांग की है कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले तत्वों को तुरंत ढूंढकर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

सेक्टर 27 थाना प्रभारी सुमित कुमार ने पुष्टि की है कि उन्हें शिकायत मिली है। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि शरारती तत्वों की पहचान की जा सके और शिकायत के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।

'आई लव मोहम्मद' विवाद का बढ़ता सिलसिला

सोनीपत की यह घटना 'आई लव मोहम्मद' नारे से जुड़े एक बड़े विवाद का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के कानपुर में 4 सितंबर को हुई थी।

• कानपुर से शुरुआत : बारावफात (ईद मिलाद-उन्नबी) के जुलूस के दौरान एक समूह ने जुलूस मार्ग पर 'आई लव मोहम्मद' लिखा एक लाइट बोर्ड लगा दिया था। स्थानीय हिंदू संगठनों ने इसका कड़ा विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने बोर्ड हटाकर 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।

• अन्य राज्यों में विस्तार : इस घटना के बाद कई अन्य शहरों और राज्यों में भी इसके समर्थन में रैलियां, बैनर और पोस्टर लगाए जाने लगे। जवाब में, हिंदू समुदाय ने भी "आई लव महादेव/महाकाल" जैसे बैनर लगाए।

• बरेली में बवाल : 26 सितंबर को उत्तर प्रदेश के बरेली में इसी विवाद को लेकर बड़ा बवाल हुआ। जुमे की नमाज के बाद भीड़ सड़क पर उतर आई और तोड़फोड़ तथा पथराव शुरू कर दिया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।

सोनीपत में हुई इस घटना ने साफ कर दिया है कि यह विवाद अब हरियाणा तक पहुंच चुका है। दशहरे के माहौल में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती और नारों को तुरंत मिटाने की कार्रवाई को समय रहते लिया गया एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। 

Tags:    

Similar News