Tubewell Connection: हरियाणा के इस जिले में किसानों को फ्री में मिलेगी ट्यूबवेल कनेक्शन की सुविधा, जानें कैसे ?
Sonipat Tubewell Connection: सोनीपत में किसानों को फ्री ट्यूबवेल कनेक्शन की सुविधा दी जाएगी। इसे लेकर बिजली निगम ने किसानों के लिए कुछ नियम तय किए हैं।
किसानों को फ्री में मिलेगा ट्यूबवेल कनेक्शन ट्रांसफर।
Sonipat Tubewell Connection: हरियाणा के सोनीपत में किसानों के लिए बिजली निगम ने राहतभरा फैसला लिया है। फैसले के तहत अगर कोई किसान अपने ट्यूबवेल कनेक्शन को 70 मीटर की सीमा के भीतर नई जगह पर लगाना चाहता है, तो उन्हें इसके लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे। किसानों को यह सुविधा फ्री में दी जाएगी। यह फैसला उन किसानों के लिए बेहतर होगा, जिन्हें बोरवेल खराब होने, जमीन में लवणता ज्यादा होने या सरकारी अधिग्रहण जैसे हालातों में ट्यूबवेल शिफ्ट करने की जरुरत पड़ती है।
किसानों के लिए क्या शर्ते रखीं ?
बिजली निगम का कहना है कि अगर कोई किसान अपने ट्यूबवेल कनेक्शन को 70 मीटर की परिधि के भीतर शिफ्ट करना चाहता है, तो उस पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। लेकिन यह सुविधा केवल उन किसानों को मिलेगी, जहां नई जगह भी उसी किसान के नाम पर होगी। किसानों के लिए यह फैसला काफी सहायक होगा क्योंकि तकनीकी कारणों और भूमि अधिग्रहण की वजह से कनेक्शन चेंज करवाना पड़ता है।
कितने ट्यूबवेल बिजली कनेक्शन है ?
मौजूदा समय में सोनीपत में 34 हजार 335 ट्यूबवेल बिजली कनेक्शन हैं। बता दें कि पहले किसान डीजल इंजन से सिंचाई करते थे, लेकिन डीजल की बढ़ती कीमतों और रखरखाव की समस्या की वजह से अब बिजली कनेक्शन को प्राथमिकता दी जाएगी। पहले किसान डीजस इंजन से सिंचाई करते थे, लेकिन अब डीजल इंजन आधारित ट्यूबवेलों की संख्या कम होकर 27 हजार 640 हो गई है।
बिजली निगम ने क्यों लिया फैसला ?
सोनीपत में खरीफ सीजन की वजह से बिजली की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। करीब 90 हजार हेक्टेयर एरिया में धान की खेती की जा चुकी है और बारिश कम होने के कारण सिंचाई पूरी बिजली निर्भर है, जिसकी वजह बिजली खपत तेजी से बढ़ रही है। मौजूदा समय में कृषि और घरेलू क्षेत्र में मिलाकर रोजाना 1 करोड़ 40 हजार यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च हो चुकी है। ऐसे में बिजली निगम ने किसानों को हित को ध्यान में रखते हुए मुफ्त ट्यूबवेल कनेक्शन लगवाने का फैसला लिया है। निगम का कहना है यह फैसला किसानों के लिए आर्थिक रुप से सफल होगा।
बिजली निगम के अभियंता ने क्या कहा ?
बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता GR, तंवर का कहना है कि किसानों को राहत देने के मकसद से यह फैसला लिया गया है। अगर किसान 70 मीटर की परिधि में ट्यूबवेल कनेक्शन शिफ्ट करना चाहता है, तो उसे अब कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा, बशर्ते कि नया स्थान भी उस किसान के नाम पर हो।