सिरसा में भीषण हादसा: यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी, 15 घायल, शीशे तोड़कर बचाई जान

यात्रियों से भरी रोडवेज बस के बेकाबू होकर खेतों में पलटने से कई यात्री घायल हो गए, जिनमें ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल हैं। बस गिरने की आवाज सुनकर पास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे।

Updated On 2025-08-03 17:05:00 IST

बस के सामने का बड़ा शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। 

हरियाणा के सिरसा जिले में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई। यह दर्दनाक घटना तब हुई जब बस एक गांव से निकलकर दूसरे गांव की ओर जा रही थी। हादसे में करीब 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल हैं। बस के पलटते ही अंदर चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मदद के लिए मौके पर पहुंचे और अपनी जान जोखिम में डालकर बस के शीशे तोड़े, ताकि अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके। यह हादसा एक बार फिर सड़कों की खराब हालत और उन पर होने वाली दुर्घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित करता है।

तेज रफ़्तार कार को बचाने के प्रयास में हादसा हुआ

सिरसा के रानियां में स्थित बणी-करीवाला गांव के बीच रविवार सुबह 10 बजे के आसपास यह दुर्घटना हुई। हरियाणा रोडवेज के सिरसा डिपो की यह बस बणी गांव से सिरसा को चली थी और करीवाला गांव से यात्रियों को लेने के बाद आगे बढ़ रही थी। ग्रामीणों के अनुसार जैसे ही बस करीवाला गांव से बाहर निकली, अचानक सामने से तेज रफ़्तार कार आ गई। बस के ड्राइवर विनोद कुमार ने कार से टक्कर बचाने के लिए बस को एक तरफ मोड़ा, लेकिन सड़क संकरी होने के कारण वह बस पर नियंत्रण खो बैठे। बस सड़क से उतरकर बेकाबू हो गई और पलटियां खाते हुए पास के खेतों में जा गिरी। इस दौरान बस में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई।

बस के शीशे तोड़कर निकाला

हादसे की जोरदार आवाज और यात्रियों की चीखें सुनकर करीवाला गांव के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने देखा कि बस बुरी तरह पलटी हुई थी और उसमें फंसे यात्री मदद के लिए चिल्ला रहे थे। समय की नजाकत को समझते हुए ग्रामीणों ने बिना किसी देरी के बस के सामने का शीशा तोड़ दिया। एक-एक करके उन्होंने सभी फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया। ग्रामीणों की इस तत्परता और बहादुरी के कारण कई लोगों की जान बचाई जा सकी।

घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया

घायल 15 लोगों को तुरंत रानियां के अस्पताल ले जाया गया। कुछ घायलों को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें मरहम-पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई। लेकिन, कुछ यात्रियों की चोटें गंभीर थीं, जिस कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिरसा के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया। इस हादसे में बस ड्राइवर विनोद कुमार और कंडक्टर को भी चोटें आईं हैं। घायलों में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। बाकी यात्री जो सुरक्षित थे उन्हें दूसरी रोडवेज बस में बैठाकर उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया।

सड़क भी खराब थी

इस हादसे के बाद, स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब हालत पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र की सड़कें बहुत संकरी हैं और लगातार बारिश के कारण उनकी स्थिति और भी खराब हो चुकी है। सड़कों में कई जगह गड्ढे भी हैं, जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने सड़क एवं भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि वे सभी सड़कों का जल्द से जल्द निरीक्षण करें और उनकी मरम्मत करवाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाएं न हों।

पुलिस और रोडवेज विभाग की जांच जारी

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रोडवेज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलों से बातचीत कर घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि संकरी सड़क और सामने से अचानक आई गाड़ी को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Tags:    

Similar News