सिरसा में दर्दनाक हादसा: मेहंदी बनाने वाली फैक्टरी में हुआ विस्फोट, आग लगी, 3 महिलाएं झुलसी 

सिरसा के साथ लगते पंजाब के मंडी किलियांवाली इलाके में मेहंदी बनाने वाली फैक्टरी में जोरदार विस्फोट के साथ आग लग गई, जिसमें 3 महिलाएं झुलस गई।

Updated On 2024-11-06 21:25:00 IST
घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेते अधिकारी।

सिरसा: डबवाली के साथ लगते पंजाब के मंडी किलियांवाली इलाके में एक मेहंदी बनाने वाली फैक्टरी में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसके बाद फैक्टरी में आग लग गई। हादसे में वहां काम कर रही तीन महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हो गई। हादसे की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं, आग पर झुलसे घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनका उपचार चल रहा है।

फैक्टरी में बना रहे थे मेहंदी

जानकारी अनुसार किलियांवाली बस स्टैंड के सामने वाली गली में रघुकुल खादी ग्रामोद्योग नामक एक मेहंदी बनाने की फैक्टरी है। जब फैक्टरी में काम चल रहा था, तभी दोपहर के समय अचानक फैक्टरी में एक विस्फोट हुआ और इसके बाद फैक्टरी में आग लग गई। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय फैक्टरी में कई मजदूर काम कर रहे थे। विस्फोट के बाद आग लगने की वजह से अफरा तफरी मच गई और वहां काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इसी दौरान वहां काम करने वाली तीन महिलाएं विस्फोट की चपेट में आ गई और आग लगने की वजह से झुलस गई।

दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

विस्फोट के कारण लगी आग में झुलसी महिलाओं को उपचार के लिए डबवाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुए बठिंडा रेफर कर दिया। फैक्टरी में आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पंजाब पुलिस के अधिकारी भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस फैक्टरी में हुए धमाके के कारणों की जांच करने में जुटी हुई है।

Similar News