सिरसा में स्कूली वैन पर हमला: पुरानी रंजिश को लेकर चलाई गोली, चालक व छात्र सहित 4 घायल

सिरसा में पुरानी रंजिश के चलते पिता पुत्र ने एक निजी स्कूल की वैन पर हमला करते हुए गोली चला दी, जिसमें चालक सहित एक छात्र व दो अन्य घायल हो गए।

Updated On 2024-11-21 21:56:00 IST
घटना के बारे में जानकारी देता पुलिसकर्मी।

सिरसा: रानियां थाना क्षेत्र के गांव नगराना में पुरानी रंजिश को लेकर वीरवार सुबह पिता-पुत्र ने एक स्कूली वैन पर गोली चला दी, जिसमें स्कूली वैन के अलावा एक छात्र व दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिरसा के नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) में दाखिल करवाया गया। हमलावर प्यारा सिंह व उसका पिता सतनाम सिंह कार में सवार होकर भागने लगे तो सीआईए टीम ने दोनों को दबोच लिया। सीआईए टीम की गाड़ी और हमलावरों की गाड़ी के बीच टक्कर भी हो गई, जिसमें दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

स्कूल वैन में सवार थे छात्र

जानकारी अनुसार वीरवार सुबह संत नगर के एक निजी स्कूल की बस नगराना गांव में 8-10 छात्रों को लेकर जा रही थी। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से स्कूल वैन के आगे ट्रैक्टर खड़ा करके जबरदस्ती रुकवा लिया और चालक को जबरदस्ती नीचे उतारकर गोली चला दी। हमले में स्कूल वैन सवार छात्र मनप्रीत के अलावा सुखदेव, गुरजीत व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही रानियां पुलिस व सीआईए की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करके दो लोगों को सिरसा मार्ग पर दबोच लिया। आरोपी घटना को अंजाम देकर वरना गाड़ी से भागने की फिराक में थे।

आरोपियों की गाड़ी से भिड़ी सीआईए की गाड़ी

नाकाबंदी के दौरान आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि स्कूल वैन (School Van) चालक के साथ पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया गया है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्य शुरू कर दी। घटना के बाद गांव में तनाव पूर्ण माहौल बन गया। पुलिस मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Similar News