प्रेम कहानी का दुखद अंत: सिरसा के होटल में मिली प्रेमी जोड़े की लाश

युवक पंखे से लटका हुआ मिला, जबकि उसकी प्रेमिका बिस्तर पर मृत पड़ी थी। इस घटना के बारे में तब जानकारी मिली जब युवती के परिवारवाले उसे ढूंढते हुए होटल पहुंचे। दरवाजा नहीं खोलने पर उन्होंने उसे तोड़ दिया।

Updated On 2025-08-12 12:53:00 IST

हरियाणा क्राइम न्यूज। 

सिरसा के होटल में एक युवा जोड़े की लाश होटल के कमरे में मिली हैं। यह मामला तब सामने आया जब परिवार के लोग देर रात उन्हें ढूंढते हुए होटल पहुंचे। पुलिस के अनुसार कमरे के अंदर युवक सुरेंद्र पंखे से लटका हुआ मिला, जबकि उसकी प्रेमिका मंजू बिस्तर पर मृत पड़ी थी। पुलिस के शुरुआती जांच में यह पता चला है कि मंजू ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। दोनों ने एक ही कमरे में अलग-अलग तरीकों से अपनी जान दे दी। यह घटना उस समय उजागर हुई जब मंजू के परिवार वाले जो उसकी अनुपस्थिति से चिंतित थे, उसे ढूंढते हुए होटल पहुंचे। उन्होंने होटल के स्टाफ से पूछताछ की और जब उन्हें पता चला कि मंजू कमरा नंबर 203 में ठहरी हुई है तो वे सीधे उस कमरे में गए। बार-बार दरवाजा खटखटाने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर का सीन देखकर वे दंग रह गए।

युवक सैलून में करता था नौकरी, युवती कर रही थी बीएड

युवक की पहचान मौजूखेड़ा गांव के सुरेंद्र के रूप में हुई है। वह सैलून में काम करता था। वहीं युवती की पहचान शाहपुरिया गांव की रहने वाली मंजू के रूप में हुई है। वह डेरा सच्चा सौदा कॉलेज में बीएड की छात्रा थी और वह सेकंड ईयर में पढ़ रही थी। उनके सामने पूरा जीवन पड़ा था। इस दुखद घटना ने न केवल उनके परिवारों को बल्कि पूरे समाज को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी जिसने इन दोनों को इस तरह का कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घरवालों के बयान का इंतजार

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और विभिन्न पहलुओं से इसकी जांच कर रही है। सिविल लाइन थाना प्रभारी राधेश्याम के अनुसार सुरेंद्र ने सुबह ही होटल का कमरा बुक कर लिया था और मंजू दोपहर में वहां पहुंची थी। इसके बाद दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और राज छिपा है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या पहले युवती ने जहर खाया और उसके बाद युवक ने फांसी लगाई या इसके विपरीत हुआ। एक और संभावना यह भी है कि युवक ने युवती को जहर देकर खुद फांसी लगाई हो। हालांकि पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में कोई भी निष्कर्ष निकालने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान का इंतजार कर रहे हैं। 

Tags:    

Similar News